बच्चों को ध्यान में रखकर बनाए जाने वाले विज्ञापनों से जुड़ी सुरक्षा नीति

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Display & Video 360 के उपयोगकर्ताओं को इस Google Ads नीति का पालन करना होगा. अन्य पाबंदियों के बारे में जानने के लिए, Display & Video 360 के सहायता केंद्र पर जाएं.

हम चाहते हैं कि Google के सभी प्रॉडक्ट पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन, उपयोगकर्ताओं के काम के हों और उनसे प्रॉडक्ट के बारे में ज़रूरी जानकारी मिलती हो. साथ ही, विज्ञापनों का कॉन्टेंट, उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित हो. इसलिए, हम पक्का करते हैं कि Google के प्रॉडक्ट पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों का कॉन्टेंट, बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया जाए.

बच्चों को ध्यान में रखकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन के लिए बनाई गई Google की सुरक्षा नीति लागू करने पर, बच्चों को सिर्फ़ वे विज्ञापन ही दिखाए जाते हैं जो उनके लिहाज़ से सुरक्षित हों. इनमें इस तरह की सुरक्षा भी शामिल है:

  • दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद करना
  • संवेदनशील कैटगरी वाले विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी लगाना

हमारी मौजूदा नीतियों के तहत कुछ खास कैटगरी के विज्ञापनों पर पाबंदी है, लेकिन Google चाहे तो बच्चों को दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की अन्य कैटगरी को भी सीमित कर सकता है. इन कैटगरी की जानकारी नीचे दी गई है. दिसंबर 2023 से लागू होने वाले अपडेट के बाद से YouTube, Google Display Network में दिखने वाले डिसप्ले विज्ञापन, और Display & Video 360 पर विज्ञापनों को सीमित किया जा सकता है. आने वाले समय में इसके तहत अन्य प्रॉडक्ट को भी लाया जाएगा.

प्रतिबंधित कैटगरी और पाबंदी वाला कॉन्टेंट

बच्चों के लिए बने कॉन्टेंट के तहत इन कैटगरी के विज्ञापनों को दिखाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

कैटगरी विज्ञापनों के उदाहरण
18+ के लिए बने विज्ञापन उदाहरण (हालांकि, नीचे दी गई सूची में सभी उदाहरण शामिल नहीं हैं)
शराब / तंबाकू / नशीली दवाओं के विज्ञापन शराब, तंबाकू, और नशीली दवाओं जैसे प्रॉडक्ट के विज्ञापन, जिनके लिए खास कानूनी दिशा-निर्देश हैं या जिन्हें बच्चों को दिखाना गैर-कानूनी है. इसमें पाबंदी वाले कॉन्टेंट और प्रतिबंधित कॉन्टेंट भी शामिल हैं. इसके अलावा, शराब, तंबाकू या नशीली दवाओं से जुड़े प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने पर भी प्रतिबंध है. जैसे, विनयर्ड यानी अंगूर के बागानों की यात्रा, ई-सिगरेट या नशीली दवाएं बनाने से जुड़े सामान के विज्ञापन.
जुआ और कसीनो गेम से जुड़े विज्ञापन ऑनलाइन या असल दुनिया में जुआ खेलने, लॉटरी या बेटिंग, कसीनो पर मनोरंजन और कसीनो वाले होटल में रुकने के विज्ञापन. साथ ही, इसमें कसीनो और बेटिंग से पूरी तरह से जुड़े गेम (भले ही, उनमें असली पैसा न लगाया जाता हो) या इन गेम में सफल बनने से जुड़ी गाइड के विज्ञापन भी शामिल हैं.
उम्र के हिसाब से संवेदनशील कॉन्टेंट के विज्ञापन उदाहरण (हालांकि, नीचे दी गई सूची में सभी उदाहरण शामिल नहीं हैं)
किशोरों और वयस्कों के लिए बने कॉन्टेंट के विज्ञापन ऐसे टीवी शो, फ़िल्म, और गेम कंसोल के विज्ञापन जो बच्चों को दिखाने के लिए सही नहीं होते.
खतरनाक चीज़ों के विज्ञापन उदाहरण (हालांकि, नीचे दी गई सूची में सभी उदाहरण शामिल नहीं हैं)
खतरनाक और आपत्तिजनक सेवा या प्रॉडक्ट के विज्ञापन ऐसे प्रॉडक्ट या सेवाओं के विज्ञापन, जो बच्चों के लिए खतरनाक और आपत्तिजनक हैं या जिनके लिए वयस्कों की निगरानी की ज़रूरत होती है. जैसे, स्प्रे पेंट, शीशे पर नक्काशी से जुड़ी चीज़ें या ग्रैफ़ीटी प्रॉडक्ट, पटाखे, हथियार या उनसे जुड़े सामान, और शिकार के ऑफ़र वगैरह.
वित्तीय जोखिम वाले विज्ञापन उदाहरण (हालांकि, नीचे दी गई सूची में सभी उदाहरण शामिल नहीं हैं)
अनुमान के हिसाब से वित्तीय प्लानिंग करने से जुड़े प्रॉडक्ट के विज्ञापन कॉन्ट्रैक्ट्स फ़ॉर डिफ़्रेंस, रोलिंग स्पॉट फ़ॉरेक्स, फ़ाइनेंशियल स्प्रेड बेटिंग, और इनसे मिलते-जुलते प्रॉडक्ट.
स्वास्थ्य और सुंदरता को बढ़ाने से जुड़े विज्ञापन उदाहरण (हालांकि, नीचे दी गई सूची में सभी उदाहरण शामिल नहीं हैं)
ब्यूटी और कॉस्मेटिक सुंदरता के अवास्तविक मानकों को पाने के मकसद से शरीर में बदलाव करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कॉस्मेटिक और अन्य प्रॉडक्ट के विज्ञापन.
शरीर में बदलाव करने और वज़न घटाने के विज्ञापन शरीर में बदलाव करने से जुड़े प्रॉडक्ट या कॉस्मेटिक सर्जरी, वज़न घटाने, टैनिंग, पियर्सिंग, और टैटू बनाने जैसी सेवाओं के विज्ञापन.
फ़ूड और बेवरेज के विज्ञापन खाने-पीने के प्रॉडक्ट के विज्ञापन, चाहे उनमें पोषण की मात्रा कितनी भी हो.
सेहत और स्वास्थ्य से जुड़े विज्ञापन स्वास्थ्य सेवा और सभी तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़े विज्ञापन. इनमें प्रजनन स्वास्थ्य, नशाखोरी या इससे छुटकारा, खान-पान से जुड़ी बुरी आदतें, "चमत्कारी इलाज", स्वास्थ्य बीमा वगैरह शामिल हैं.
दवाइयों और सप्लीमेंट के विज्ञापन दवाएं, विटामिन, और पोषण से जुड़े सप्लीमेंट के विज्ञापन.
निजता / सुरक्षा को खतरे में डालने वाले / धोखाधड़ी से जुड़े विज्ञापन उदाहरण (हालांकि, नीचे दी गई सूची में सभी उदाहरण शामिल नहीं हैं)
प्रतियोगिताएं और स्वीपस्टेक के विज्ञापन प्रतियोगिताओं या स्वीपस्टेक के विज्ञापन, भले ही इनमें हिस्सा लेने के लिए कोई शुल्क न देना हो.
मोबाइल सदस्यताओं के विज्ञापन ऐसी सेवाओं के ऑफ़र वाले विज्ञापन जिनका कॉन्टेंट देखने या सेवा की सदस्यता लेने के लिए मोबाइल नंबर डालने की ज़रूरत हो.
सोशल नेटवर्क के विज्ञापन ऐसे सोशल नेटवर्क के ऑफ़र के विज्ञापन जो उपयोगकर्ताओं को दोस्तों और अन्य लोगों से ऑनलाइन कनेक्ट करने में मदद करते हैं.
जासूसी कराने और गिरफ़्तारी के रिकॉर्ड उपलब्ध कराने के विज्ञापन ऐसी सेवाओं के ऑफ़र जिनमें पार्टनर की जासूसी में मदद करने या किसी तीसरे पक्ष के बारे ऐसी निजी जानकारी पता लगाने की बात की गई हो जो किसी के साथ शेयर न की गई हो. इसमें ऐसी सेवाएं भी शामिल हैं जिनमें गिरफ़्तारी के रिकॉर्ड के बारे में पता लगाने के लिए सार्वजनिक रिकॉर्ड खोजे जाते हैं.
क्विज़ से जुड़े विज्ञापन पर्सनैलिटी से जुड़े क्विज़ वाले विज्ञापन, जिनके नतीजे देखने के लिए उपयोगकर्ता को अपना ईमेल पता या फ़ोन नंबर डालना ज़रूरी है.
वीडियो गेम की स्किन / लूट बॉक्स के विज्ञापन वीडियो गेम की स्किन या लूट बॉक्स को बेचने वाले या प्रमोट करने वाले विज्ञापन.
वयस्कों के लिए वर्चुअल वर्ल्ड और चैट रूम से जुड़े विज्ञापन वयस्कों के लिए ऐसे प्लैटफ़ॉर्म या सेवाएं ऑफ़र करने वाले विज्ञापन जिनका मुख्य मकसद उपयोगकर्ताओं को अनजान लोगों के साथ जुड़ने और बातचीत की सुविधा देना है.
संवेदनशील और विवादास्पद मुद्दों से जुड़े विज्ञापन उदाहरण (हालांकि, नीचे दी गई सूची में सभी उदाहरण शामिल नहीं हैं)
ज्योतिष / तंत्र-मंत्र / असाधारण घटनाओं से जुड़े विज्ञापन ज्योतिष, तंत्र-मंत्र या असाधारण घटनाओं से जुड़े विज्ञापन.
राजनीति / धर्म / संवेदनशील सामाजिक मुद्दों से जुड़े विज्ञापन राजनीति, धर्म या अन्य संवेदनशील या विवादास्पद मुद्दों से जुड़े विज्ञापन.
सेक्शुअल और रोमैंटिक सेवाओं के विज्ञापन उदाहरण (हालांकि, नीचे दी गई सूची में सभी उदाहरण शामिल नहीं हैं)
वयस्कों के लिए बने और सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाले विज्ञापन वयस्कों को ध्यान में रखकर बनाया गया सेक्शुअल और मैच्योर कॉन्टेंट वाला विज्ञापन.
डेटिंग और निजी रिश्तों से जुड़ी सेवाओं के विज्ञापन डेटिंग सेवाओं, मैचमेकर, निजी रिश्तों के बारे में सलाह या काउंसलिंग से जुड़े विज्ञापन.
रोमैंटिक कॉन्टेंट से जुड़े विज्ञापन इसमें रोमैंटिक शैली के तहत आने वाली किताबों या कॉमिक्स के साथ-साथ काल्पनिक कॉन्टेंट के विज्ञापन या ऐसे कॉन्टेंट के विज्ञापन जिनमें चुंबन दिखाया गया हो.
ज़रूरत से ज़्यादा अंग प्रदर्शन दिखाने वाले विज्ञापन ऐसे विज्ञापन जिनमें स्तनों या नितंबों या जननांग के आस-पास के हिस्सों को दिखाया गया हो. जैसे, अंडरवियर या तैराकी की ड्रेस में कोई मॉडल.
हिंसक, डरावना या अश्लील उदाहरण (हालांकि, नीचे दी गई सूची में सभी उदाहरण शामिल नहीं हैं)
लड़ाई से जुड़े खेल / मार्शल आर्ट के विज्ञापन बॉक्सिंग, कुश्ती, मार्शल आर्ट, और खुद के बचाव की ट्रेनिंग से जुड़े ऑफ़र के विज्ञापन.
फ़र्स्ट-पर्सन शूटर और बैटल गेम के विज्ञापन ऐसे गेम के विज्ञापन जिनमें उपयोगकर्ता गेम की दुनिया को मुख्य किरदार के नज़रिए से देखता है और अन्य किरदारों पर गोली चलाता है. इसमें, युद्ध या लड़ाई के दौरान आर्मी या योद्धा को कंट्रोल करने वाले गेम के विज्ञापन भी शामिल हैं.
घिनौना या दिल दहलाने वाले कॉन्टेंट के विज्ञापन हिंसक भाषा, डरावना या घिनौना, दिल दहलाने वाले, अश्लील, धर्म का अपमान या अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले या चौंकाने या डराने वाले कॉन्टेंट के विज्ञापन. इनमें खून-खराबे या बिना खून-खराबे वाली हिंसा, मौत से जुड़े मामले, आपदा या शोषण, अश्लील या भद्दा मज़ाक़, और घिनौना, डरावना या विचलित करने वाले (ज़ॉम्बी, कंकाल, मास्क, डरावने जोकर, खून वगैरह) कॉन्टेंट के विज्ञापन शामिल हैं.

 

बच्चों को ध्यान में रखकर बनाए जाने वाले विज्ञापनों से जुड़ी सुरक्षा नीति के तहत या ज़रूरत पड़ने पर, Google यह तय कर सकता है कि किस तरह के विज्ञापन फ़ॉर्मैट और कॉन्टेंट पर प्रतिबंध लगाया जाए.

विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए इसकी क्या अहमियत है?

हम चाहते हैं कि विज्ञापन देने वाले सभी लोग और कंपनियां, हमारे प्रॉडक्ट इस्तेमाल करते समय, स्थानीय कानून के मुताबिक ज़रूरी शर्तों का पालन करें. साथ ही, किशोरों को ध्यान में रखकर बनाए जाने वाले विज्ञापनों से जुड़े नियमों और Google Ads की सभी नीतियों का भी पालन करें.

नीति के इस अपडेट से, आपके विज्ञापन कैंपेन की पहुंच और परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. हालांकि, आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं है. हमारा सुझाव है कि आप अपने कानूनी सलाहकार से बात करके, यह तय करें कि बच्चों को ध्यान में रखकर बनाए जाने वाले विज्ञापनों से जुड़े नियमों का पालन कैसे करना है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12869458284532411036
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false