विज्ञापन इंसेंटिव के बारे में जानकारी

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google, अपने विज्ञापन वाले प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने और उनमें ज़्यादा निवेश को बढ़ावा देने के लिए, समय-समय पर पार्टनर को इंसेंटिव ऑफ़र करता है. इनसे पार्टनर को, ग्राहकों को बेहतर तरीके विज्ञापन दिखाने में मदद मिलती है. ये इंसेंटिव, विज्ञापन देने वाले ऐसे लोगों या कंपनियों और विज्ञापन एजेंसियों को दिए जाते हैं जो वीडियो इंसेंटिव प्रोग्राम में हिस्सा लेने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करती हैं.

इन इंसेंटिव की वैल्यू, पहले से तय समय में हुए अनुमानित या असल खर्च पर आधारित होती है या मुहैया कराई गई सेवा से जुड़े अनुमान के हिसाब से लगाई गई सही कीमत पर आधारित होती है. उदाहरण के लिए, वीडियो इंसेंटिव प्रोग्राम में हिस्सा लेने वालों को इस आधार पर इंसेंटिव मिल सकते हैं कि उन्होंने वीडियो विज्ञापनों पर कितना खर्च किया है. साथ ही, इंसेंटिव इस आधार पर भी मिल सकते हैं कि उन्होंने Google के विज्ञापन कार्यक्रम इस्तेमाल करने के लिए, अपनी क्षमताओं को बेहतर बनाने में कितना निवेश किया है, जैसे कि स्टाफ़ को ट्रेनिंग देना.

ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों और एजेंसियों के लिए, इंसेंटिव में ये शामिल हो सकते हैं:

  • कैश से किया गया पेमेंट
  • सामान्य कीमत पर छूट
  • मीडिया और इंप्रेशन को बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराना
  • किसी इन्वेंट्री को ऐक्सेस करना, जैसे कि YouTube Core Select Lineup

इसके अलावा, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों और विज्ञापन एजेंसियों को कैंपेन सेट अप करने से जुड़ी मदद मिल सकती है. जैसे, Google के विज्ञापन कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए इंडस्ट्री से जुड़ी रिसर्च और ऑन-साइट मिलने वाली सलाह. जब इंसेंटिव, नीलामी पर आधारित विज्ञापन के लिए दिए जाते हैं, तो इंसेंटिव (जैसे, विज्ञापन देने वाले किसी व्यक्ति या कंपनी को विज्ञापन क्रेडिट के लिए कूपन मिलना) की वजह से, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी का विज्ञापनों पर होने वाला कुल खर्च कम हो सकता है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9931450528440035302
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false