Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google, कुछ मामलों में विज्ञापन दिखाना सीमित करने के लिए, नवंबर 2023 में अपनी नीतियों को अपडेट करेगा. ये ऐसे मामले हो सकते हैं जिनमें विज्ञापनों में आपत्तिजनक कॉन्टेंट हो या जिनसे उपयोगकर्ताओं को खराब अनुभव मिलने की आशंका ज़्यादा हो. ऐसे मामलों में, विज्ञापन देने वाले ऐसे लोग या कंपनियां ही, बिना किसी पाबंदी के विज्ञापन दिखा सकेंगी जो नीति की शर्तों का पालन करती हैं.
Google, विज्ञापन देने वाले उन लोगों या कंपनियों के विज्ञापनों को सीमित तौर पर दिखा सकता है जो नीति की शर्तों का पालन करती हैं. ऐसा तब होगा, जब विज्ञापन में ब्रैंड और विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के संबंध के बारे में जानकारी साफ़ तौर पर मौजूद न हो या बिना ब्रैंड का ज़िक्र किए सामान्य विज्ञापन दिखाए गए हों. भले ही, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी का मकसद जान-बूझकर किसी उपयोगकर्ता को गुमराह करना या खुद को गलत तरीके से पेश करना न हो, लेकिन इन स्थितियों की वजह से उपयोगकर्ता को यह भ्रम हो सकता है कि वह अपने पसंदीदा ब्रैंड का विज्ञापन देख रहा है. ऐसा हो सकता है कि ये विज्ञापन Google Ads की नीतियों के मुताबिक हों, लेकिन इनमें आपत्तिजनक कॉन्टेंट या इनसे उपयोगकर्ताओं को खराब अनुभव मिलने की आशंका ज़्यादा है. इस वजह से, विज्ञापन देने वाले कुछ लोगों या कंपनियों को, ब्रैंड के या सामान्य विज्ञापनों को सीमित तौर पर दिखाने की अनुमति मिलेगी. हालांकि, यह ज़रूरी है कि उन्होंने Google की नीति की शर्तों का पालन किया हो और अपने उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव दिया हो.
इस नीति के तहत, विज्ञापन देने वाले ऐसे लोगों या कंपनियों के विज्ञापनों को सीमित तौर पर नहीं दिखाया जाएगा जो ज़रूरी शर्तों का पालन करती हैं. विज्ञापनों को सीमित तौर पर न दिखाया जाए, इसके लिए विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों का आकलन इन पैमानों पर किया जाएगा: खाते के एट्रिब्यूट, खाते की अवधि, नीति के पालन से जुड़ा इतिहास, और पहचान की पुष्टि करने से जुड़ी स्थिति. ज़्यादा जानकारी के लिए, सीमित तौर पर विज्ञापन दिखाना नीति पर जाएं.
ध्यान दें कि यह नीति, Google से सर्टिफ़िकेशन पाने की मौजूदा नीति से अलग है. इस नीति के तहत, विज्ञापन देने वाले जिन लोगों या कंपनियों को सर्टिफ़िकेट नहीं मिला है वे कुछ चुनिंदा विज्ञापन नहीं दिखा सकतीं. विज्ञापन दिखाने से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें
(अगस्त 2023 की पोस्ट)