Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
अक्टूबर 2023 में Google Ads की, स्वास्थ्य सेवा और दवाओं की नीति में दो अपडेट किए जाएंगे:
- डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाएं बेचने की नीति में शामिल कुछ जानकारी को अपडेट किया जाएगा. इसका मकसद, इस नीति की शर्तों को ज़्यादा बेहतर तरीके से समझाना है. साथ ही, इस नीति का नाम बदलकर, डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं के लिए सेवाएं कर दिया जाएगा. इस अपडेट की वजह से, इस नीति को लागू करने के Google के तरीके में कोई बदलाव नहीं होगा. स्वास्थ्य सेवा और दवाओं की नीति के पेज को 10 अक्टूबर, 2023 को अपडेट किया जाएगा, ताकि उसमें नई जानकारी दिखे.
- स्वास्थ्य सेवा और दवाओं की नीति को फ़्रांस के लिए अपेडट किया जाएगा. इस अपडेट के बाद, टेलीमेडिसिन सेवा (फ़ोन पर डॉक्टर की सलाह, दवाओं की ऑनलाइन बिक्री, और वितरण) देने वाली ऐसी कंपनियां फ़्रांस में अपनी सेवाओं के विज्ञापन दिखा सकेंगी जो LegitScript से सर्टिफ़ाइड हैं. हम इस नीति के अपडेट 10 अक्टूबर, 2023 से लागू करेंगे.
स्वास्थ्य सेवा और दवाओं की नीति के पेज को अपडेट किए जाने के बाद, उसमें यह जानकारी शामिल हो जाएगी:
डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं के लिए सेवाएं
Google, डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं की ऑनलाइन बिक्री, वितरण, और मरीज़ों को दी जाने वाली ऑनलाइन सलाह जैसी सेवाओं के प्रमोशन पर पाबंदी लगा रहा है. इस नीति के तहत आने वाले कारोबारों में ऑनलाइन फ़ार्मेसी और टेलीमेडिसिन की सेवा देने वाली कंपनियों के साथ-साथ कई अन्य कारोबार भी शामिल हैं.
कोई विज्ञापन देने वाला ऐसी सेवाओं का प्रमोशन कर रहा है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए हम कई बातों पर आकलन करते हैं. जैसे, उसके विज्ञापन, साइट या ऐप्लिकेशन का कॉन्टेंट कैसा है और वह कौनसी सेवाएं या प्रॉडक्ट ऑफ़र करता है. उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और अन्य वजहों को ध्यान में रखते हुए, हमने इस नीति को सावधानी के साथ लागू करने का फ़ैसला लिया है. ऐसा खासकर, डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं की ऑनलाइन बिक्री, वितरण, और मरीज़ों को दी जाने वाली ऑनलाइन सलाह जैसी सेवाएं देने वाले या उससे मिलते-जुलते कॉन्टेंट पर ले जाने वाले या उन्हें रेफ़र करने वाले लैंडिंग पेजों के लिए किया जा रहा है.
देश
Google, डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं से जुड़ी कुछ सेवाओं की अनुमति सिर्फ़ इन देशों में देता है: ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, चेकिया, डेनमार्क, फ़्रांस, जर्मनी, हॉन्ग कॉन्ग, इज़रायल, जापान, केन्या, मेक्सिको, नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल, रूस, स्लोवाकिया, स्वीडन, ताइवान, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका. कौनसे देश में किस तरह की सेवाओं का प्रमोशन किया जा सकता है और उससे जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में जानने के लिए, कृपया स्वास्थ्य सेवा और दवाओं की नीति में मौजूद, देश के हिसाब से जानकारी देने वाला सेक्शन देखें.
कीवर्ड
इस नीति के तहत Google, डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं से जुड़े शब्दों वाले कीवर्ड के इस्तेमाल की अनुमति सिर्फ़ इन देशों में देता है: ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, कनाडा, चेकिया, डेनमार्क, जर्मनी, इज़रायल, जापान, केन्या, न्यूज़ीलैंड, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, पुर्तगाल, स्लोवाकिया, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका.
सर्टिफ़िकेशन
डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं से जुड़ी सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए, विज्ञापन देने वालों को Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करने का तरीका नीचे बताया गया है. सर्टिफ़िकेशन से जुड़ी शर्तें हर देश के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. कृपया हर उस देश के लिए देश से जुड़ी पाबंदियां देखें जहां आपको विज्ञापन दिखाने हैं.
स्वास्थ्य सेवा और दवाओं की नीति में मौजूद, देश के हिसाब से जानकारी देने वाले सेक्शन को अपडेट किया जाएगा, ताकि नीति में फ़्रांस के लिए किए गए बदलाव दिख सकें:
फ़्रांस
प्रॉडक्ट |
अनुमति है? |
डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं के लिए सेवाएं |
शर्तों के साथ अनुमति Google, टेलीमेडिसिन की सेवा देने वाली उन कंपनियों को प्रमोशन करने की अनुमति देता है जो LegitScript के हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन और मॉनिटरिंग प्रोग्राम में शामिल हों. यह प्रोग्राम, ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवाएं और मरीज़ों को ऑनलाइन सलाह मुहैया कराने वाले कारोबारों को टेलीमेडिसिन सर्टिफ़िकेशन देता है. विज्ञापन देने वाले अपने विज्ञापन, लैंडिंग पेज, और कीवर्ड में, डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं का प्रमोशन नहीं कर सकते. इस बारे में ज़्यादा जानें या LegitScript सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करें. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें. |
इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको पहले इस बारे में चेतावनी दी जाएगी. खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले आपको चेतावनी दी जाएगी.
(अगस्त 2023 की पोस्ट)