Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google, दिसंबर 2023 को लोकेशन ऐसेट के लिए ज़रूरी शर्तें अपडेट करेगा.
इस अपडेट में उन अलग-अलग तरह की लोकेशन ऐसेट की जानकारी दी जाएगी जिन्हें Google Ads पर इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है. जिन जगहों की जानकारी दिखाने की सेटिंग बंद है, जिनकी पुष्टि Google ने नहीं की है या जो विज्ञापन दिखाने वाले कारोबार की जगह से मैच नहीं करतीं उन्हें लोकेशन ऐसेट के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. साथ ही, प्रॉडक्ट या सेवाओं वाली ऐसी ऐसेट का भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता जो तय की गई किसी जगह से मैच नहीं होतीं.
ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया Google Ads में लोकेशन ऐसेट के लिए ज़रूरी शर्तों से जुड़ा लेख पढ़ें.
(20 नवंबर, 2023 की पोस्ट)