रिज़र्वेशन पर आधारित डिसप्ले विज्ञापनों की बिलिंग से जुड़ी नीति

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

डिसप्ले रिज़र्वेशन मीडिया का मतलब ऐसे विज्ञापनों से है जिन्हें YouTube जैसी कुछ Google साइटों से खरीदा जा सकता है. इन साइटों पर तय कीमत चुकाकर, ऐडवांस में इंप्रेशन "रिज़र्व" किए जा सकते हैं. यह नीति सिर्फ़ उत्तरी अमेरिका में लागू है. Ad Exchange या ऐक्टिव व्यू रिज़र्वेशन पर आधारित खरीदारी के मौजूदा किसी भी प्रावधान पर, यह लागू नहीं होती.

YouTube या Google के मालिकाना हक और प्रबंधन वाली संपत्ति (जैसे, Google Finance) पर खरीदे जाने वाले डिसप्ले रिज़र्वेशन मीडिया की बिलिंग, Google के मेज़र किए गए इंप्रेशन के आधार पर होती है.

रिज़र्वेशन पर आधारित डिसप्ले विज्ञापनों की बिलिंग की सुविधा, Google से सर्टिफ़ाइड तीसरे पक्ष के विज्ञापन सर्वर से ली जा सकती है. अगर तीसरे पक्ष का आपका विज्ञापन सर्वर, Google प्रॉपर्टीज़ पर इंप्रेशन दिखाने या मीडिया ट्रैक करने के लिए सर्टिफ़ाइड है और ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो Google, तीसरे पक्ष के मेज़र किए गए इंप्रेशन के आधार पर बिलिंग कर सकता है. हालांकि, इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक ऐसा तब तक होगा, जब तक ये इंप्रेशन Google के मेज़र किए गए इंप्रेशन के 10% से कम होंगे. अगर इंप्रेशन की गिनती में 10% या उससे ज़्यादा का फ़र्क़ आता है, तो Google अपने मेज़रमेंट के आधार पर इनवॉइस में शुल्क कैलकुलेट करेगा.

तीसरे पक्ष की बिलिंग सेवा उपलब्ध कराने वाले तीसरे पक्ष के सर्टिफ़ाइड विज्ञापन सर्वर

तीसरे पक्ष के विज्ञापन सर्वर को प्रॉपर्टी से सर्टिफ़िकेशन मिलता है. इनकी सूची, YouTube विज्ञापन की जानकारी देने वाली गाइड में शामिल होती है. YouTube पर विज्ञापन दिखाने का सर्टिफ़िकेट पा चुके वेंडर की सूची ऐक्सेस करने के लिए, हमारे YouTube वेंडर पेज पर जाएं. कृपया ध्यान दें कि फ़िलहाल सभी वेंडर, तीसरे पक्ष की बिलिंग सेवा उपलब्ध नहीं कराते. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने Google सेल्स रेप्रज़ेंटेटिव से संपर्क करें.

तीसरे पक्ष की बिलिंग सेवा सेट अप करने का तरीका

Google सेल्स टीम इस बात की पुष्टि करने में आपकी मदद कर सकती है कि डिसप्ले रिज़र्वेशन कैंपेन के लिए, तीसरे पक्ष की बिलिंग सेवा सेट अप हुई है या नहीं. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने Google सेल्स रेप्रज़ेंटेटिव से संपर्क करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू