Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
सितंबर 2023 में, Google, यूनाइटेड किंगडम में वित्तीय सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए पुष्टि से जुड़ी अपनी नीति में अपडेट करेगा. इसके बाद, पुष्टि का अनुरोध करने वाली एफ़सीए में रजिस्टर की गई फ़र्म के लिए यह ज़रूरी हो जाएगा कि वह अपने किसी प्रतिनिधि को, आवेदन करने वाले Google Ads खाते में उपयोगकर्ता के तौर पर जोड़े. प्रतिनिधियों का ईमेल डोमेन और एफ़सीए में रजिस्टर की गई फ़र्म का डोमेन एक ही होना चाहिए.
(जुलाई 2023 की पोस्ट)