Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google ने, Dun & Bradstreet के साथ पार्टनरशिप की है, ताकि विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि करने की प्रक्रिया को बेहतर बनाया जा सके. Dun & Bradstreet ने पहचान की पुष्टि के लिए एक ऐसा सिस्टम तैयार किया है जिसे दुनिया भर में मान्यता मिली हुई है. यह सिस्टम, कारोबारों को नौ अंकों का यूनीक आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (D‑U‑N‑S®) देता है.
Dun & Bradstreet के साथ रजिस्टर करने पर, आपको भी अपने कारोबार के लिए D‑U‑N‑S® नंबर मिल सकता है. इसकी मदद से, विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि करने की प्रक्रिया तेज़ी से पूरी की जा सकती है. अगर आपने अब तक रजिस्टर नहीं किया है या आपको इस बारे में जानकारी नहीं है, तो ज़्यादा जानकारी के लिए, नीचे दिया गया लेख पढ़ें.
Google के लिए, Dun & Bradstreet के साथ रजिस्टर करने का तरीका
Dun & Bradstreet के साथ रजिस्टर करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- Dun & Bradstreet की रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर जाएं.
- नीचे स्क्रोल करते हुए, “Thanks for choosing to request a D‑U‑N‑S® Number" सेक्शन पर जाएं. इसके बाद, यहां दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए रजिस्ट्रेशन करें:
- रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए फ़ॉर्म में अपनी कंपनी से जुड़ी कानूनी जानकारी, जैसे कि कंपनी का नाम, पता, फ़ोन नंबर वगैरह दें.
- जहां भी ज़रूरी हो, अपने कारोबार से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी दें. जैसे, कारोबार या इंडस्ट्री का टाइप क्या है, उसमें कर्मचारी कितने हैं, और/या उसका रेवेन्यू कितना है.
- Dun & Bradstreet की सेवा से जुड़े नियमों और शर्तों को पढ़ें और उन्हें स्वीकार करें.
- आवेदन सबमिट करने के बाद, अपने D‑U‑N‑S® नंबर की पुष्टि के लिए इंतज़ार करें. इसमें 30 दिन लग सकते हैं.
- आपके पास Dun & Bradstreet की वेबसाइट पर जाकर, तेज़ी से समीक्षा करने का अनुरोध करने का भी विकल्प है. इसके लिए, आपको मामूली शुल्क देना होगा.
- विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि करने के लिए, D‑U‑N‑S® नंबर का इस्तेमाल करने के बजाय, कोई अन्य तरीका भी चुना जा सकता है.
- आपके अनुरोध को पूरा करने के लिए, Dun & Bradstreet का प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा.
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, Dun & Bradstreet ईमेल के ज़रिए D‑U‑N‑S® नंबर भेजेगा. विज्ञापन देने वाले की पहचान की पुष्टि करने के लिए, कृपया Google Ads खाते पर जाएं.
संपर्क जानकारी
- ईमेल: Dun and Bradstreet की ग्राहक सहायता टीम से, customersupport@dnb.com पर संपर्क किया जा सकता है.
- फ़ोन: अलग-अलग इलाकों के हिसाब से, ग्राहक सेवा के लिए फ़ोन नंबर यहां उपलब्ध हैं.
- सहायता का अनुरोध करने के लिए फ़ॉर्म: Dun and Bradstreet की वेबसाइट पर जाएं और "हमसे संपर्क करें" पेज पर जाकर, सहायता का अनुरोध करने के लिए फ़ॉर्म सबमिट करें.