Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google Ads की स्वास्थ्य सेवा और दवाओं से जुड़ी नीति जून 2023 में अपडेट की जाएगी. इस अपडेट में, जानवरों के लिए डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली उन दवाओं के नामों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध के बारे में साफ़ तौर पर बताया जाएगा जो लोगों के लिए खतरनाक हों या जिन्हें गलत मकसद के लिए इस्तेमाल किए जाने की आशंका हो. Google ने डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली जानवरों की दवाओं के नामों का एक सेट तैयार किया है. फ़िलहाल, विज्ञापन देने वाली कंपनियां इन नामों को लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की रीमार्केटिंग सूची जैसे ऑडियंस सेगमेंट में, कीवर्ड के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं. इस अपडेट के बाद, विज्ञापन देने वाली कंपनियां लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की नीति को ध्यान में रखते हुए, अपने विज्ञापनों में जानवरों के लिए डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवाओं के नामों का इस्तेमाल कर सकेंगी. इसके लिए ज़रूरी है कि विज्ञापनों में ऐसी दवाओं और उनमें इस्तेमाल किए गए पदार्थों की जानकारी शामिल हो जिनका इस्तेमाल सिर्फ़ जानवरों के लिए किया जा सकता हो, लोगों के लिए नहीं.
अपडेट के बाद भी, जानवरों के लिए डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवाओं के नामों के इस्तेमाल पर, स्वास्थ्य सेवा और दवाओं से जुड़ी मौजूदा नीति के प्रतिबंध लागू रहेंगे:
जानवरों की प्रतिबंधित दवाओं के नामों का इस्तेमाल
Google, कनाडा या अमेरिका के लिए बनाए गए कैंपेन में, डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली जानवरों की उन दवाओं के नामों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाता है जो लोगों के लिए खतरनाक हों या जिन्हें गलत मकसद के लिए इस्तेमाल किए जाने की आशंका हो. प्रतिबंधित दवाओं से जुड़े शब्दों की नीति में, डॉक्टर के पर्चे के आधार पर मिलने वाली जानवरों की ऐसी दवाओं को शामिल किया गया है जिनका इस्तेमाल लोग नशे या किसी अन्य गलत मकसद के लिए कर सकते हैं. कनाडा और अमेरिका में अपने विज्ञापन दिखाने के लिए, आपको अनुमति की ज़रूरत नहीं है. हालांकि, आपके पास डॉक्टर के पर्चे वाली दवाओं के नामों से जुड़े कीवर्ड इस्तेमाल करने की अनुमति होनी चाहिए. नीचे अनुमति पाने के लिए आवेदन करने का तरीका बताया गया है.
(जून 2023 की पोस्ट)