Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google, 2 मई, 2023 को भारत में जुए और गेम से जुड़ी नीति को अपडेट करेगा. ऐसा, स्थानीय कानून में हाल ही में हुए बदलावों को शामिल करने के लिए किया जाएगा. इसके तहत, हम अपनी नीतियों में बदलाव करेंगे, ताकि तमिलनाडु को ध्यान में रखकर बनाए गए, जुए से जुड़े इस कॉन्टेंट को दिखाए जाने पर तुरंत पाबंदी लगाई जा सके:
प्रॉडक्ट | अनुमति है या नहीं? | ब्यौरा |
जुए से जुड़ा कॉन्टेंट | अनुमति नहीं है | Google, जुए से जुड़े इस तरह के कॉन्टेंट के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता:
|
बिना कसीनो वाले दूसरे ऑनलाइन गेम | अनुमति है |
Google, डेली फ़ैंटेसी स्पोर्ट के प्रमोशन की अनुमति सिर्फ़ तब देता है, जब विज्ञापन में किसी दूसरे तरह के ऑनलाइन जुए का प्रमोशन न किया गया हो. डेली फ़ैंटेसी स्पोर्ट के विज्ञापन इन राज्यों में नहीं दिखाए जा सकते:
|
ऑनलाइन कसीनो गेम | अनुमति है |
Google, रमी के अलावा, किसी भी ऑनलाइन कसीनो गेम के प्रमोशन की अनुमति नहीं देता. Google Ads, भारत में रमी के विज्ञापन दिखाने की अनुमति सिर्फ़ तब देता है, जब उनमें किसी दूसरे तरह के ऑनलाइन जुए का प्रमोशन न किया गया हो. रमी के विज्ञापन इन राज्यों में नहीं दिखाए जा सकते:
विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें. |
(मई 2023 की पोस्ट)