Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google 30 मई, 2023 को फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए पहचान की पुष्टि से जुड़ी अपनी नीति को अपडेट करने जा रहा है. इस अपडेट के बाद, मुआवज़ा दिलाने से जुड़ी सेवाओं की मंज़ूरी को सीमित कर दिया जाएगा, ताकि उनकी पुष्टि की जा सके. इस तरह की सेवाओं के उदाहरण में, स्कैम से पीड़ित लोगों के नुकसान की भरपाई में मदद करने वाली सेवाएं शामिल हैं. नीति के अपडेट लागू होने के बाद, मुआवज़ा दिलाने से जुड़ी उन सेवाओं की पुष्टि की जा सकेगी जो इनमें से किसी एक कैटगरी में आती हैं: मुआवज़ा दिलाने की सेवा देने वाली ऐसी कंपनी जिसके पास लाइसेंस हो या इस तरह की सेवा देने के लिए उसे अधिकृत किया गया हो, कोई सरकारी इकाई, गैर-लाभकारी संगठन या कानूनी सेवा देने वाली कंपनी.
(मार्च 2023 की पोस्ट)