Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
हमने 31 जनवरी, 2023 को, सरकारी दस्तावेज़ों और सेवाओं से जुड़ी Google Ads की नीति में किए जा रहे बदलावों के बारे में अपडेट दिया था.
हम नीति में दो नए अपडेट कर रहे हैं. पहला, बदलावों को लागू करने की तारीख बदली जा रही है. अब ये बदलाव 31 मार्च, 2023 के बजाय 24 मई, 2023 से लागू किए जाएंगे. दूसरा, “सड़कों पर लगने वाले टोल टैक्स और उनसे जुड़े पास” कैटगरी के लिए, क्षेत्र या इलाके के हिसाब से लागू होने वाली शर्तों से छूट वाली सूची से जर्मनी को हटाया जा रहा है. हम नई नीति को 24 मई, 2023 को दुनिया भर में लागू करना शुरू कर देंगे. इसे पूरी तरह लागू होने में छह हफ़्ते लग सकते हैं.
आपको याद दिला दें कि सरकारी दस्तावेज़ों और सेवाओं से जुड़ी Google Ads की नीति में ये बदलाव किए जाएंगे:
- नीति सिर्फ़ उन कैटगिरी पर लागू होगी जो उसके दायरे में आती हैं.
- इसमें देश या इलाके के हिसाब से बाहर रखी जाने वाली कैटगरी को भी शामिल किया जाएगा.
- हमने 31 जनवरी को दिए गए अपडेट के तहत जर्मनी को “सड़कों पर लगने वाले टोल टैक्स और उनसे जुड़े पास” कैटगरी से बाहर रखा था. हालांकि, अपडेट की गई नीति में अब जर्मनी पर भी इस कैटगरी की शर्तें लागू होंगी. सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त कोई कंपनी ही जर्मनी में इस कैटगरी के विज्ञापन दिखा सकती है. साथ ही, उस कंपनी को इस नीति में बताए गए सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन भी करना होगा.
- हम नीति के दायरे के तहत सरकार की ओर से जारी किया गया बिज़नेस आइडेंटिफ़िकेशन नंबर शामिल करेंगे.
- साथ ही, सरकार से मान्यता प्राप्त कंपनियों को अनुमति मिलेगी और “प्रॉडक्ट या सेवा देने के अधिकार वाली कंपनियों” से जुड़ी ज़रूरी शर्त को नीति से हटा दिया जाएगा.
दरअसल, अपडेट की गई नीति में वे सभी कैटगरी शामिल होंगी जो उसके दायरे में आती हैं. इसलिए, हम इस अपडेट को बदलाव लॉग में शामिल करने के बजाय, अपडेट की गई नीति की पूरी जानकारी देने वाला लिंक उपलब्ध कराएंगे.
सरकारी दस्तावेज़ों और सेवाओं की हमारी मौजूदा नीति में ऐसी पेशेवर सेवाओं की सूची शामिल है जो नीति के दायरे में नहीं आती हैं. इस सूची को नई नीति में शामिल नहीं किया गया है. नई नीति में पेशेवर सेवाओं के बजाय, नीति के दायरे में आने वाले दस्तावेज़ों और सेवाओं की पूरी जानकारी देने वाली सूची उपलब्ध कराई गई है. अगर नीति में किसी दस्तावेज़ या सेवा के बारे में नहीं बताया गया है, तो इसका मतलब है कि वह नीति के दायरे में नहीं आती.
फ़रवरी 2023 में, हमने कैलिफ़ोर्निया में कार का रजिस्ट्रेशन करने वाली मान्यता प्राप्त कंपनियों के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किए जाने की भी सूचना दी थी. ये कंपनियां उन सेवाओं के विज्ञापन दिखा सकती हैं जिनके लिए उन्हें अनुमति मिली हुई है. यह पायलट प्रोजेक्ट पहले की तरह ही जारी रहेगा. नीति के बदलावों को लागू किए जाने की तारीख बदलने से इस पर कोई असर नहीं होगा.
इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको पहले इसकी चेतावनी दी जाएगी. खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले आपको चेतावनी दी जाएगी.
कृपया नीति में हुए इस बदलाव को ध्यान से पढ़ें और देखें कि आपके विज्ञापन इसके हिसाब से सही हैं या नहीं. अगर कोई विज्ञापन अपडेट की गई नीति के मुताबिक नहीं है, तो 24 मई, 2023 से पहले उसे हटा दें.
(24 मार्च, 2023 की पोस्ट)