Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google Ads की, सरकारी दस्तावेज़ों और आधिकारिक सेवाओं की नीति को लेकर पिछली बार जिस अपडेट की सूचना दी गई थी उसे लागू करने से पहले और तत्काल प्रभाव से, विज्ञापन देने वालों के ग्रुप के लिए पायलट प्रोजेक्ट चलाया जाएगा. ये ऐसी इकाइयां हैं जिन्हें कैलिफ़ोर्निया में कार का रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति मिली हुई है. विज्ञापन देने वाली ये इकाइयां उन सेवाओं के विज्ञापन दिखा सकती हैं जिनके लिए उन्हें अनुमति मिली हुई है.
मार्च के आखिर में, सरकारी दस्तावेज़ों और आधिकारिक सेवाओं की नीति में अपडेट किए जाएंगे. इसके बाद, सरकार से मान्यता प्राप्त ये इकाइयां, सरकारी दस्तावेज़ों और आधिकारिक सेवाओं से जुड़े विज्ञापन दिखाना जारी रख पाएंगी. इसके लिए, उन्हें सर्टिफ़िकेशन से जुड़ी शर्तों को पूरा करना होगा. साथ ही, सर्टिफ़िकेशन के लिए ज़रूरी प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
(फ़रवरी 2023 की पोस्ट)