स्वास्थ्य सेवा और दवाओं की नीति में अपडेट (अप्रैल 2023)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

अप्रैल 2023 में Google, स्वीडन में स्वास्थ्य सेवा और दवाओं की नीति में बदलाव करेगा. इसके तहत, टेलीमेडिसिन की सेवा देने वाली सर्टिफ़ाइड कंपनियां, ऑनलाइन फ़ार्मेसी से जुड़ी सेवाओं का प्रमोशन कर पाएंगी. इसकी वजह से, टेलीमेडिसिन की सेवा देने वाली ऐसी कंपनियां स्वास्थ्य सेवा से जुड़े विज्ञापनों के लिए आवेदन कर सकती हैं जो LegitScript से सर्टिफ़ाइड हैं.

स्वीडन

प्रॉडक्ट अनुमति है या नहीं?

ऑनलाइन फ़ार्मेसी

हां, पुष्टि हो गई शर्तों के साथ अनुमति

Google, इन दो मामलों में ऑनलाइन फ़ार्मेसी के प्रमोशन की अनुमति देता है:

  • ऐसी फ़ार्मेसी जो स्वीडिश मेडिकल प्रॉडक्ट एजेंसी में रजिस्टर्ड हैं
  • टेलीमेडिसिन की सेवा देने वाली ऐसी कंपनियां जिन्हें LegitScript के LegitScript हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन ऐंड मॉनिटरिंग प्रोग्राम से मान्यता मिली हुई है. इस प्रोग्राम के तहत, ऐसी वेबसाइटों को टेलीमेडिसिन सर्टिफ़िकेशन मिलता है जो वर्चुअल तरीके से यानी कंप्यूटर, वीडियो, फ़ोन, मैसेज वगैरह के ज़रिए स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराती हैं. साथ ही, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं.

विज्ञापन देने वालों को अपने विज्ञापनों, लैंडिंग पेजों, और कीवर्ड में, डॉक्टर का पर्चा दिखाने पर मिलने वाली दवाओं को प्रमोट नहीं करना चाहिए. ज़्यादा जानें या LegitScript सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करें. विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें.

(मार्च 2023 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14427346563439766346
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false