Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
फ़रवरी 2023 में, Google, विज्ञापन नेटवर्क के गलत इस्तेमाल को रोकने की नीति के “वेबमास्टर गाइडलाइन” सेक्शन का नाम बदलकर, “Google Web Search की स्पैम से जुड़ी नीतियां” करेगा. Google Web Search की स्पैम से जुड़ी नीतियों का उल्लंघन करने वाली गतिविधियों पर पाबंदी होगी. साथ ही, इन नीतियों का उल्लंघन करने वाले किसी भी विज्ञापन को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
(फ़रवरी 2023 की पोस्ट)