Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
सिस्टम को गच्चा देने वाली गतिविधियों को रोकने की नीति में अपडेट किया गया है. इसमें यह साफ़ किया गया है कि नुकसान पहुंचाने वाली साइटों पर उपयोगकर्ताओं को रीडायरेक्ट करने के लिए, क्लिक ट्रैकर का इस्तेमाल करना क्लोकिंग का एक उदाहरण है. Google, इस तरह की गतिविधि की अनुमति नहीं देता. इस अपडेट का मकसद सिर्फ़ यह है कि विज्ञापन देने वालों को नीतियों से जुड़ी कुछ और जानकारी दी जाए. इसमें नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) में किसी भी तरह के बदलाव नहीं किए गए हैं.
हम इस नीति के उल्लंघन को काफ़ी गंभीरता से लेते हैं और ऐसे मामलों को खतरनाक मानते हैं. इस नीति का उल्लंघन होने पर, हम बिना कोई चेतावनी दिए आपके Google Ads खातों को निलंबित कर देंगे. साथ ही, हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर आपको दोबारा विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं मिलेगी.
(दिसंबर 2022 की पोस्ट)