Google, हमारे सहायता केंद्र के लेखों के ट्रांसलेट किए गए वर्शन उपलब्ध कराता है. इससे, उपयोगकर्ताओं को कॉन्टेंट समझने में आसानी होती है. हालांकि, इससे हमारी नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. आधिकारिक तौर पर, नीतियों को लागू करने से जुड़े कॉन्टेंट की भाषा अंग्रेज़ी होती है. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google, दिसंबर 2022 में खाते को अस्वीकार और निलंबित करने से जुड़ी नीति वाले पेज को अपडेट करेगा. इससे Display & Video 360 से जुड़ी नीति के बारे में अलग से एक लेख उपलब्ध हो जाएगा. नीति की जानकारी वाले पेज में यह बताया जाएगा कि इन नीतियों का उल्लंघन करने पर, विज्ञापन देने वाले का खाता निलंबित किया जाएगा:
- सिस्टम को गच्चा देना
- साज़िश के तहत धोखाधड़ी
- नकली सामान की बिक्री या प्रमोशन
- दवा की ऐसी दुकानों का प्रमोशन जो रजिस्टर नहीं हैं
- कारोबार के अमान्य तरीके
- कारोबार से जुड़ी पाबंदियों का उल्लंघन
- साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट
इस नए पेज में यह भी बताया जाएगा कि अगर पार्टनर खाते के दायरे में शामिल विज्ञापन देने वाले, नीतियों का बार-बार या गंभीर उल्लंघन करते हैं, तो उस पार्टनर खाते को भी निलंबित किया जाएगा.
पार्टनर और विज्ञापन देने वाले, दोनों के पास खाते के निलंबन के ख़िलाफ़ अपील करने का अधिकार होगा. साथ ही, नए लेख में अपील फ़ॉर्म का लिंक भी शामिल किया जाएगा.
(नवंबर 2022 की पोस्ट)