Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
खतरनाक प्रॉडक्ट और सेवाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा और दवाओं से जुड़ी Google Ads की नीतियां 20 जनवरी, 2023 को अपडेट कर दी जाएंगी. इससे कैलिफ़ोर्निया, कोलोराडो, और प्योर्तो रिको में, हेंप पौधों से तैयार की गई उन दवाओं का प्रमोशन किया जा सकेगा जो FDA से प्रमाणित हैं. इन दवाओं में कनाबेडायओल (सीबीडी) कंपाउंड और टॉपिकल एजेंट के साथ 0.3% या इससे भी कम मात्रा में टीएचसी (टेट्राहाइड्रोकनाबिनॉल) होता है. YouTube मास्टहेड के साथ-साथ कुछ फ़ॉर्मैट पर, इन दवाओं के प्रमोशन की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस अपडेट के बाद, बिना मंज़ूरी वाली दवाओं और सप्लीमेंट की सूची से सीबीडी को हटा दिया जाएगा. FDA के दायरे में नहीं आने वाले सीबीडी आधारित अन्य प्रॉडक्ट के विज्ञापनों पर रोक लगी रहेगी. इनमें सप्लीमेंट, फ़ूड एडिटिव (खाने की ताज़गी और स्वाद बनाए रखने वाले पदार्थ), और इनहैलेंट (ऐसे पदार्थ जिन्हें सूंघने पर नशा हो सकता है) शामिल हैं.
अमेरिका में, Google पर सिर्फ़ LegitScript से सर्टिफ़ाइड किए गए सीबीडी प्रॉडक्ट प्रमोट किए जा सकते हैं. अगर किसी प्रॉडक्ट का विज्ञापन दिखाना है, तो उसके सर्टिफ़िकेशन के लिए इनकी ज़रूरत होती है: (1) प्रॉडक्ट के सैंपल, ताकि जांच की जा सके कि प्रॉडक्ट टीएचसी के इस्तेमाल की कानूनी सीमा का पालन करता है या नहीं (2) LegitScript से विश्लेषण का सर्टिफ़िकेट. यह तीसरे पक्ष का सर्टिफ़िकेट है. LegitScript, FDA से प्रमाणित की गई सीबीडी आधारित दवाओं को सर्टिफ़िकेट नहीं देता.
LegitScript, विज्ञापन देने वाले लोगों के आवेदन की प्रोसेसिंग और उन्हें मॉनिटर करने के लिए शुल्क लेता है. LegitScript के सर्टिफ़िकेट और ऐप्लिकेशन सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, LegitScript की वेबसाइट पर जाएं. विज्ञापन देने वाले, सर्टिफ़िकेट पाने के लिए तुरंत आवेदन कर सकते हैं.
नशे के मकसद से इस्तेमाल किए जाने वाले सीबीडी प्रॉडक्ट के विज्ञापन देने वालों को LegitScript के साथ-साथ, Google से भी सर्टिफ़िकेट लेना होगा. इसके बाद ही वे विज्ञापन दिखा सकते हैं. इसी तरह FDA की अनुमति वाली दवाइयों के विज्ञापन देने वालों को भी Google से सर्टिफ़िकेट लेना ज़रूरी है. विज्ञापन देने वाले, 20 जनवरी, 2023 को फ़ॉर्म पब्लिश होने के बाद, Google से सर्टिफ़िकेशन का अनुरोध कर सकते हैं.
(दिसंबर 2022 की पोस्ट)