मार्च 2023 में, सरकारी दस्तावेज़ों और आधिकारिक सेवाओं से जुड़ी नीति में होने वाले बदलावों के बारे में सूचना (नवंबर 2022)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

मार्च 2023 में, सरकारी दस्तावेज़ों और आधिकारिक सेवाओं से जुड़ी Google Ads नीति में अपडेट किया जाएगा. अपडेट के बाद, सरकारी मंज़ूरी वाली कंपनियां, सरकारी दस्तावेज़ और सेवाएं मुहैया कराने से जुड़ा प्रमोशन कर सकेंगी. हम मार्च 2023 से इस नीति के अपडेट को लागू करना शुरू करेंगे. हालांकि, अपडेट पूरी तरह से लागू होने की तारीख की जानकारी, जनवरी 2023 में ही दे दी जाएगी.

सरकार के साथ-साथ सरकारी मंज़ूरी वाली कंपनियों को भी, सरकारी दस्तावेज़ और सेवाएं मुहैया कराने से जुड़ा प्रमोशन करने की अनुमति देने के लिए, मार्च 2023 में सरकारी दस्तावेज़ों और आधिकारिक सेवाओं से जुड़ी Google Ads नीति में अपडेट किया जाएगा. अगर सरकार ने आपको, सरकारी दस्तावेज़ और सेवाएं मुहैया कराने की मंज़ूरी दी है और सरकारी वेबसाइट पर इस बारे में पारदर्शी तरीके से जानकारी दी गई है, तो सर्टिफ़िकेशन के लिए Google के पास आवेदन भेजें. सर्टिफ़ाइड होने पर आपको, सरकारी दस्तावेज़ और आधिकारिक सेवाएं मुहैया कराने से जुड़ा प्रमोशन करने की अनुमति मिल जाएगी.

इस नई नीति के तहत, प्रॉडक्ट या सेवा देने के अधिकार पाने वाली कंपनियों (डेलिगेटेड प्रोवाइडर) की मौजूदा परिभाषा बदल दी गई है. नई परिभाषा के मुताबिक, विज्ञापन देने वाली उस कंपनी को ही डेलिगेटेड प्रोवाइडर माना जा सकता है जिसे कुछ प्रॉडक्ट या सेवाएं देने की ज़िम्मेदारी, सेवा देने वाली मूल इकाई (सरकार) की तरफ़ से आधिकारिक तौर पर सौंपी जाती है. ये वे प्रॉडक्ट और सेवाएं होती हैं जो आम तौर पर सरकार खुद ही मुहैया कराती है या फिर पहले मुहैया कराती थी. मौजूदा नीति के मुताबिक डेलिगेटेड प्रोवाइडर के तौर पर काम कर रही विज्ञापन देने वाली कंपनियां, अगर प्रॉडक्ट या सेवा देने के अधिकार पाने वाली कंपनियों के लिए तय की गई ज़रूरी शर्तें पूरी करती हैं, तो वे विज्ञापन दिखाना जारी रखेंगी.

इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको इस बात की पहले चेतावनी दी जाएगी. खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले आपको चेतावनी दी जाएगी.

(नवंबर, 2022 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1223857877118510840
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false