फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाओं की नीति में बदलाव (जनवरी 2023)

Google, हमारे सहायता केंद्र के लेखों के ट्रांसलेट किए गए वर्शन उपलब्ध कराता है. इससे, उपयोगकर्ताओं को कॉन्टेंट समझने में आसानी होती है. हालांकि, इससे हमारी नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. आधिकारिक तौर पर, नीतियों को लागू करने से जुड़े कॉन्टेंट की भाषा अंग्रेज़ी होती है. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google, जनवरी 2023 में फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाओं की नीति में बदलाव करेगा. इसके तहत, अनुमान पर आधारित जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापनों के लिए, दायरे और ज़रूरी शर्तों की जानकारी दी जाएगी.

जनवरी 2023 से, संयुक्त अरब अमीरात में अनुमान पर आधारित जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट (कॉन्ट्रैक्ट्स फ़ॉर डिफ़्रेंस, रोलिंग स्पॉट फ़ॉरेक्स, फ़ाइनेंशियल स्प्रेड बेटिंग, और इनसे मिलते-जुलते प्रॉडक्ट) के विज्ञापन देने वालों का Google से सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है, ताकि वे इन प्रॉडक्ट और सेवाओं के विज्ञापन दिखा सकें. साथ ही, उन्हें ये ज़रूरी शर्तें भी पूरी करनी होंगी.

संयुक्त अरब अमीरात (कॉन्ट्रैक्ट्स फ़ॉर डिफ़्रेंस, रोलिंग स्पॉट फ़ॉरेक्स)

  • Google, संयुक्त अरब अमीरात में अनुमान पर आधारित जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन देने की अनुमति तब देता है, जब इन प्रॉडक्ट को मुहैया कराने वालों के पास इनमें से किसी संस्थान का लाइसेंस हो: सिक्योरिटी एंड कमोडिटी अथॉरिटी (एससीए), दुबई इंटरनैशनल फ़ाइनेंशियल सेंटर (डीआईएफ़सी) का फ़ाइनेंशियल रेगुलेटर यानी दुबई फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ अथॉरिटी (डीएफ़एसए), अबू धाबी ग्लोबल मार्केट (एडीजीएम) का फ़ाइनेंशियल रेगुलेटर यानी फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ रेगुलेटरी अथॉरिटी (एफ़एसआरए). लीवरेज कैप और जोखिम की चेतावनियों समेत दूसरी स्थानीय कानूनी शर्तों को भी पूरा करना होगा.
  • विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड होने चाहिए.

इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको पहले इस बारे में चेतावनी दी जाएगी. आपका खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले आपको चेतावनी दी जाएगी.

(नवंबर 2022 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
false
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067