Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google Ads की एस्टोनिया के लिए तय की गई जुए और गेम की नीति में अपडेट किया गया है. यह अपडेट 30 जून, 2022 से लागू होगा. हम सरकारी मंज़ूरी पा चुके उन लॉटरी ऑपरेटर के विज्ञापनों को स्वीकार करना शुरू करेंगे जिनके पास ऑनलाइन जुआ गतिविधि का लाइसेंस हो.
एस्टोनिया
प्रॉडक्ट |
अनुमति है या नहीं |
जानकारी |
ऑनलाइन जुआ |
शर्तों के साथ अनुमति |
Google, ऑनलाइन जुआ गतिविधि का लाइसेंस रखने वाली और सरकार से मंज़ूरी मिली इकाइयों को इस तरह के ऑनलाइन जुआ के विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है:
ऑपरेटर को अपने लैंडिंग पेज पर जुए से जुड़ी यह चेतावनी दिखानी होगी: "Tähelepanu! Tegemist on hasartmängu reklaamiga. Hasartmäng pole sobiv viis rahaliste probleemide lahendamiseks. Tutvuge reeglitega ja käituge vastutustundlikult!"
|
जुए से जुड़ा कॉन्टेंट |
अनुमति नहीं है |
Google, जुए से जुड़े इस तरह के कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देता है:
|
(जून 2022 की पोस्ट)