किशोरों को ध्यान में रखकर बनाए जाने वाले विज्ञापनों से जुड़ी सुरक्षा नीति

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Display & Video 360 के उपयोगकर्ताओं को इस Google Ads नीति का पालन करना होगा. अन्य पाबंदियों के बारे में जानने के लिए, Display & Video 360 के सहायता केंद्र पर जाएं.

 

हम चाहते हैं कि Google के सभी प्रॉडक्ट के विज्ञापन उपयोगकर्ताओं के काम के हों और उनसे प्रॉडक्ट के बारे में ज़रूरी जानकारी मिलती हो. साथ ही, विज्ञापनों का कॉन्टेंट, उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित भी हो. इसलिए, हम पक्का करते हैं कि Google के प्रॉडक्ट के विज्ञापनों का कॉन्टेंट, किशोरों को ध्यान में रखकर बनाया जाए.

किशोरों को ध्यान में रखकर बनाए जाने वाले विज्ञापनों से जुड़ी Google की सुरक्षा नीति में, सुरक्षा के अतिरिक्त उपाय लागू किए जाते हैं. ये उपाय, उन उपयोगकर्ताओं के Google खातों पर लागू होते हैं जो डिजिटल प्लैटफ़ॉर्म के लिए सहमति देने की मान्य उम्र से जुड़ी शर्तों को तो पूरा करते हैं, लेकिन 18 साल से कम उम्र के हैं. इस नीति के तहत:

  • दिलचस्पी के मुताबिक दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की सेटिंग बंद कर दी जाएगी 
  • संवेदनशील विज्ञापन श्रेणियों को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा

हमारी मौजूदा नीतियों के तहत कुछ खास कैटगरी के विज्ञापनों पर पाबंदी है, लेकिन Google चाहे तो किशोरों को दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की अन्य कैटगरी पर भी पाबंदी लगा सकता है. इन कैटगरी की जानकारी नीचे दी गई है. अगस्त 2022 से, कैटगरी के हिसाब से फ़िल्टर करने की सुविधा YouTube, Google Display Network में दिखने वाले डिसप्ले विज्ञापन, और Display & Video 360 पर लागू होगी. यह फ़िल्टर, आने वाले समय में अन्य प्रॉडक्ट पर भी लागू होगा.

इंटरनेट पर बच्चों की निजता की सुरक्षा से जुड़ा कानून (कोपा), उम्र के हिसाब से सही डिज़ाइन कोड (AADC), और ऑस्ट्रेलिया ऑनलाइन सेफ़्टी ऐक्ट (एयू ओएसए) जैसे बच्चों की सुरक्षा के लिए बनाए गए नियम सभी ज़रूरी जगहों पर लागू रहेंगे.

प्रतिबंधित कैटगरी और पाबंदी वाला कॉन्टेंट

विज्ञापन की इन कैटगरी पर लगने वाला प्रतिबंध, दुनिया भर में उन उपयोगकर्ताओं के Google खातों पर लागू होगा जो डिजिटल प्लैटफ़ॉर्म के लिए सहमति देने की मान्य उम्र से जुड़ी शर्तों को तो पूरा करते हैं, लेकिन 18 साल से कम उम्र के हैं.

कैटगरी प्रतिबंधित विज्ञापन कॉन्टेंट (यह पूरी सूची नहीं है)
वयस्कों के लिए बने और सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाले विज्ञापन वयस्कों को ध्यान में रखकर बनाया गया सेक्शुअल और मैच्योर कॉन्टेंट.

व्यस्कों के लिए बने कॉन्टेंट के विज्ञापन

ऐसे फ़िल्म, टीवी शो, और गेम कंसोल के विज्ञापन जिन्हें सिर्फ़ 18 साल से ऊपर के उपयोगकर्ताओं के लिए बनाया गया है.
शराब / तंबाकू / नशीली दवाओं से जुड़े विज्ञापन शराब, तंबाकू, और नशीली दवाओं जैसे प्रॉडक्ट, जिनके विज्ञापन के लिए खास कानूनी दिशा-निर्देश हैं या जिन्हें बच्चों को दिखाना गैर-कानूनी है.इसमें पाबंदी वाला कॉन्टेंट और प्रतिबंधित कॉन्टेंट भी शामिल है. इसके अलावा, शराब, तंबाकू या नशीली दवाओं से जुड़े प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने पर भी प्रतिबंध है. जैसे, विनयर्ड यानी अंगूर के बागानों की यात्रा, ई-सिगरेट या नशीली दवाएं बनाने से जुड़े सामान के विज्ञापन.
शरीर में बदलाव करने और वज़न घटाने से जुड़े विज्ञापन शरीर में बदलाव करने से जुड़े प्रॉडक्ट या कॉस्मेटिक सर्जरी, वज़न घटाने, टैनिंग, पियर्सिंग, और टैटू बनाने जैसी सेवाओं के विज्ञापन.
प्रतियोगिताएं और स्वीपस्टेक प्रतियोगिताओं या स्वीपस्टेक के विज्ञापन, भले ही इनमें हिस्सा लेने के लिए कोई शुल्क न देना हो.
खतरनाक और आपत्तिजनक प्रॉडक्ट या सेवाओं के विज्ञापन ऐसे प्रॉडक्ट या सेवाओं के विज्ञापन जो 18 साल से कम उम्र के उपयोगकर्ताओं के लिए खतरनाक और आपत्तिजनक हैं या जिनके लिए वयस्कों की निगरानी की ज़रूरत होती है. जैसे, स्प्रे पेंट, शीशे पर नक्काशी से जुड़ी चीज़ें या ग्रैफ़ीटी प्रॉडक्ट, पटाखे, हथियार या उनसे जुड़े सामान, शिकार के ऑफ़र वगैरह से संबंधित.
डेटिंग और निजी रिश्तों से जुड़ी सेवाओं के विज्ञापन डेटिंग सेवाओं, मैचमेकर, निजी रिश्तों के बारे में सलाह या काउंसलिंग के विज्ञापन.
जुआ और कसीनो गेम से जुड़े विज्ञापन ऑनलाइन या असल दुनिया में जुआ खेलने, लॉटरी या बेटिंग, कसीनो पर मनोरंजन और कसीनो वाले होटल में रुकने के विज्ञापन. साथ ही, इसमें कसीनो और बेटिंग से पूरी तरह से जुड़े गेम (भले ही, उनमें असली पैसा न लगाया जाता हो) या इन गेम में सफल बनने से जुड़ी गाइड के विज्ञापन भी शामिल हैं.
दवाइयों और सप्लीमेंट के विज्ञापन दवाएं, विटामिन, और पोषण से जुड़े सप्लीमेंट के विज्ञापन.
डराने-चौंकाने वाला कॉन्टेंट हिंसक भाषा, डरावना या घिनौना, दिल दहलाने वाला, अश्लील, धर्म का अपमान या अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाला या चौंकाने या डराने वाला कॉन्टेंट.
सट्टेबाज़ी पर आधारित फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट कॉन्ट्रैक्ट्स फ़ॉर डिफ़्रेंस, रोलिंग स्पॉट फ़ॉरेक्स, फ़ाइनेंशियल स्प्रेड बेटिंग, और इनसे मिलते-जुलते प्रॉडक्ट.
जासूसी और गिरफ़्तारी के रिकॉर्ड ऐसी सेवाओं के ऑफ़र जिनमें पार्टनर की जासूसी में मदद करने या किसी तीसरे पक्ष के बारे ऐसी निजी जानकारी पता लगाने की बात की गई हो जो किसी के साथ शेयर न की गई हो. इसमें ऐसी सेवाएं भी शामिल हैं जिनमें गिरफ़्तारी के रिकॉर्ड के बारे में पता लगाने के लिए सार्वजनिक रिकॉर्ड खोजे जाते हैं.
वयस्कों के लिए वर्चुअल वर्ल्ड और चैट रूम वयस्कों के लिए ऐसे प्लैटफ़ॉर्म या सेवाओं के ऑफ़र जिनका मुख्य मकसद उपयोगकर्ताओं को अनजान लोगों के साथ जुड़ने और बातचीत की सुविधा देना है.
 

किशोरों को ध्यान में रखकर बनाए जाने वाले विज्ञापनों से जुड़ी सुरक्षा नीति के तहत या ज़रूरत पड़ने पर, Google यह तय कर सकता है कि किस तरह के विज्ञापनों के फ़ॉर्मैट और कॉन्टेंट पर प्रतिबंध लगाया जाए.

विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए इसकी क्या अहमियत है?

हम चाहते हैं कि विज्ञापन देने वाले सभी लोग और कंपनियां, हमारे प्रॉडक्ट इस्तेमाल करते समय, स्थानीय कानून के मुताबिक ज़रूरी शर्तों का पालन करें. साथ ही, किशोरों को ध्यान में रखकर बनाए जाने वाले विज्ञापनों से जुड़े नियमों और Google Ads की सभी नीतियों का भी पालन करें.

नीति के इस अपडेट से, आपके विज्ञापन कैंपेन की पहुंच और परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. हालांकि, आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं है. हमारा सुझाव है कि आप अपने कानूनी सलाहकार से बात करके, यह तय करें कि बच्चों को ध्यान में रखकर बनाए जाने वाले विज्ञापनों से जुड़े नियमों का पालन कैसे करना है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4348649318799319230
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false