किशोरों को ध्यान में रखकर बनाए जाने वाले विज्ञापनों से जुड़ी Google की सुरक्षा नीति (अगस्त 2022)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

जैसा कि हमने आपको पहले बताया था, Google, दुनिया भर में किशोरों को ध्यान में रखकर बनाए जाने वाले विज्ञापनों से जुड़ी सुरक्षा नीति में नए नियम जोड़ रहा है. ये नियम उन उपयोगकर्ताओं के Google खातों पर लागू होंगे जो किसी डिजिटल प्लैटफ़ॉर्म को डेटा कलेक्ट करने के लिए सहमति देने की मान्य उम्र से जुड़ी शर्तों को तो पूरा करते हैं, लेकिन 18 साल से कम उम्र के हैं. हालांकि, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में किशोरों को ध्यान में रखकर बनाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए पहले से मौजूद सुरक्षा नीति लागू रहेगी.  किशोरों को सुरक्षित कॉन्टेंट देने के लिए लॉन्च की जा रही नई विज्ञापन नीति के तहत:

  • दिलचस्पी के मुताबिक दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की सेटिंग बंद कर दी जाएगी
  • क्रिएटिव की संवेदनशील कैटगरी को दिखाने की अनुमति नहीं होगी

यह नीति 15 अगस्त, 2022 से लागू हो जाएगी. लोगों के हिसाब से विज्ञापन बनाए जाने की सुविधा सभी प्रॉडक्ट में बंद कर दी जाएगी. साथ ही, क्रिएटिव विज्ञापन फ़िल्टर को YouTube, Google Display Ads, और Display & Video 360 पर लागू कर दिया जाएगा. यह फ़िल्टर, आने वाले समय में अन्य प्रॉडक्ट पर भी लागू होगा. किशोरों के लिए प्रतिबंधित की जाने वाली विज्ञापन की कैटगरी के बारे में जानने के लिए, कृपया यह नीति पढ़ें. आपको कुछ और करने की ज़रूरत नहीं है.

इंटरनेट पर बच्चों की निजता की सुरक्षा से जुड़ा कानून (कोपा), उम्र के हिसाब से सही डिज़ाइन कोड (AADC), और ऑस्ट्रेलिया ऑनलाइन सेफ़्टी ऐक्ट (AU OSA) जैसे, बच्चों की सुरक्षा के लिए बनाए गए नियम उन सभी जगहों पर लागू रहेंगे जहां ज़रूरी होंगे.

 

15 जून, 2022 की पोस्ट


 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15762029444120367838
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false