Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
अर्जेंटीना में ऐसे विज्ञापनों को चुनावी विज्ञापन माना जाता है जिनमें इन्हें दिखाया गया हो:
- कोई राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी, गठबंधन, चुना हुआ मौजूदा पदाधिकारी या राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, नैशनल सीनेट या नैशनल चैंबर ऑफ़ डेप्युटी का उम्मीदवार.
Google, सितंबर 2022 में राजनैतिक विज्ञापन की नीति में अपडेट करने जा रहा है. इसके तहत, अर्जेंटीना के चुनावी विज्ञापनों की नीति को इसमें शामिल किया जाएगा. इसमें, ये बदलाव शामिल होंगे:
ऐसे सभी विज्ञापन देने वालों की Google से पुष्टि होना ज़रूरी है जो अर्जेंटीना के चुनावी विज्ञापन दिखाना चाहते हैं. अर्जेंटीना के चुनावी विज्ञापनों को दिखाने के लिए पहचान की पुष्टि की प्रोसेस, जुलाई 2022 से शुरू होगी. अर्जेंटीना के चुनावी विज्ञापनों को अर्जेंटीना में दिखाने के लिए, विज्ञापन देने वाले को वहां के चुनावी विज्ञापनों के लिए अपनी पहचान की पुष्टि पूरी करनी होगी. अर्जेंटीना के चुनावी विज्ञापनों को अर्जेंटीना से बाहर दिखाने के लिए, विज्ञापन देने वाले को उस इलाके में चुनावी विज्ञापनों के लिए या विज्ञापन देने वाले के तौर पर अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी. पहचान की पुष्टि की प्रोसेस उस देश के लिए होनी चाहिए जहां विज्ञापन देने वाला रहता है.
(जून 2022 की पोस्ट)