बार-बार होने वाले नीति उल्लंघनों को ठीक करने के तरीकों (एनफ़ोर्समेंट) में होने वाले अपडेट (अप्रैल 2022)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google, जून 2022 में, बार-बार होने वाले उल्लंघनों को ठीक करने के तरीकों को अपडेट कर देगा. इस अपडेट के बाद, नौ और नीतियां, शिकायत आधारित सिस्टम के दायरे में आ जाएंगी. Google 21 जून, 2022 से, शिकायत आधारित सिस्टम को लागू करना शुरू कर देगा. अगले तीन महीनों में, नीचे दी गई नीतियों को भी धीरे-धीरे इस सिस्टम के दायरे में लाया जाएगा:  

  • पैसे या किसी और चीज़ के एवज़ में सेक्स का प्रचार
  • मेल-ऑर्डर ब्राइड
  • क्लिकबेट
  • गुमराह करने वाला विज्ञापन डिज़ाइन
  • ज़मानत बांड सेवाएं
  • कॉल डायरेक्ट्री, कॉल को दूसरे नंबर पर भेजने वाली सेवाएं
  • क्रेडिट स्कोर बेहतर करने से जुड़ी सेवाएं
  • बाइनरी विकल्प
  • निजी क़र्ज़

बार-बार होने वाले नीति उल्लंघनों को ठीक करने के तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें. कृपया ध्यान दें कि इस अपडेट से Google Ads की नीतियों के गंभीर उल्लंघनों के लिए खातों के निलंबन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

 

(अप्रैल 2022 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू