स्वास्थ्य सेवा और दवाओं से जुड़ी नीति में अपडेट (जुलाई 2022)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

स्वास्थ्य सेवा और दवाओं से जुड़ी नीति में मौजूद, Google Ads "अनुमान और प्रयोग के तौर पर किए जाने वाले इलाज, सेल थेरेपी, और जीन थेरेपी" से जुड़ी नीति को जुलाई 2022 में अपडेट कर दिया जाएगा.  

इस अपडेट के बाद अमेरिका में, ऐसी सेल या जीन थेरेपी का प्रमोशन किया जा सकता है जिन्हें FDA से लाइसेंस या अनुमति मिली हो. इसके तहत जिन इकाइयों के पास ऐसे प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने के लिए, FDA से मिला सही लाइसेंस या अनुमति होगी वे प्रमोशन कर सकती हैं. ऐसी इकाइयां जिनके पास FDA का लाइसेंस या अनुमति नहीं है वे अब भी Google Ads पर, सेल थेरेपी और जीन थेरेपी का प्रमोशन नहीं कर सकती हैं.

इसके अलावा, हम पूरी दुनिया के लिए, अपनी नीति की भाषा को और सरल बना रहे हैं, ताकि सेल और जीन थेरेपी के ऐसे विज्ञापन दिखाए जा सकें जिनका मकसद इन विषयों के बारे में जागरूकता या जानकारी बढ़ाना हो. भले ही इन्हें, नियम-कानून बनाने वाली संस्था से अनुमति मिली हो या न मिली हो.

हम नीति का अपडेट 11 जुलाई, 2022 से रिलीज़ करना शुरू करेंगे. अगले करीब चार हफ़्तों में, इसे धीरे-धीरे पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा.

(9 मई, 2022 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16973915637184587446
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false