यूरोपियन यूनियन के उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति में अपडेट (मई 2022)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

हम मई 2022 में, यूरोपियन यूनियन के उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति का नाम बदलकर, यूरोपियन उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति कर देंगे. इससे, इस नीति के दायरे को लेकर स्थिति और ज़्यादा साफ़ हो जाएगी. यूरोपियन इकनॉमिक एरिया और यूके (यूनाइटेड किंगडम) में लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों में कुकी या रीमार्केटिंग के मामले में निजी डेटा का इस्तेमाल करने के लिए, विज्ञापन देने वालों को उपयोगकर्ताओं से सहमति लेनी होगी. हम इस नीति को 11 मई, 2022 से लागू कर देंगे.

नीति का अपडेट किया गया टेक्स्ट इस तरह होगा:

यूरोपियन उपयोगकर्ता की सहमति

इसकी अनुमति नहीं है:

ऐसे प्रमोशन जो हमारी यूरोपियन उपयोगकर्ताओं की सहमति से जुड़ी नीति का उल्लंघन करते हों

उदाहरण: यूरोपियन इकनॉमिक एरिया और यूके के उपयोगकर्ताओं की सहमति लिए बिना, लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों में कुकी या रीमार्केटिंग के मामले में निजी डेटा का इस्तेमाल करने के लिए, Google Ads की रीमार्केटिंग या कन्वर्ज़न ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल करना. इसके अलावा, कुछ और उदाहरण भी हो सकते हैं.

 

इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. आपको पहले इसकी चेतावनी दी जाएगी. खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले, आपको चेतावनी दी जाएगी.

कृपया इस नीति के बारे में दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ें, ताकि आप जान सकें कि आपके विज्ञापन इस नीति के मुताबिक हैं या नहीं. अगर विज्ञापन इसके मुताबिक नहीं हैं, तो उन्हें 11 मई, 2022 से पहले हटा दें.

 

(10 मार्च, 2022 की पोस्ट)


 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6112531296843640750
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false