Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google, आपत्तिजनक कॉन्टेंट नीति के तहत, खतरनाक या अपमानजनक कॉन्टेंट को रोकने से जुड़े सेक्शन में कुछ बदलाव करेगा. यह अपडेट जून में लागू होगा. इससे, ऐसे प्रॉडक्ट के प्रमोशन को रोका जा सकेगा जो त्वचा को खूबसूरत बनाने का दावा करते हों. साथ ही, त्वचा के किसी खास रंग को दूसरे रंगों से बेहतर बताते हों. अपमानजनक कॉन्टेंट को रोकने से जुड़ी नीति के उल्लंघन को ठीक करने के तरीके के तहत, इन प्रॉडक्ट पर पाबंदी लगा दी जाएगी.
कृपया इस नीति के अपडेट को पढ़ें और देखें कि आपके विज्ञापन इस नीति के मुताबिक हैं या नहीं. अगर कोई विज्ञापन इसके मुताबिक नहीं है, तो उसे 30 जून, 2022 से पहले हटा दें.
(मई 2022 की पोस्ट)