जुए और गेम की नीति में अपडेट (मार्च 2022)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google Ads की लिथुआनिया के लिए तय की गई जुए और गेम की नीति में अपडेट किया गया है. यह अपडेट 30 मार्च, 2022 से लागू होगा. हम सरकारी लाइसेंस वाले लॉटरी ऑपरेटर के विज्ञापनों को स्वीकार करना शुरू करेंगे. 

 

लिथुआनिया

प्रॉडक्ट

अनुमति है या नहीं?

जानकारी

ऑनलाइन जुआ

शर्तों के साथ अनुमति

Google, ऑनलाइन जुआ खेलने के इन प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति सिर्फ़ उन इकाइयों को देता है जिन्हें सरकार से अनुमति मिली हो:

  • लॉटरी

विज्ञापन देने के लिए Google सर्टिफ़िकेशन भी ज़रूरी है. आवेदन करने का तरीका देखें.

जुए से जुड़ा कॉन्टेंट

अनुमति नहीं है

Google, जुए से जुड़े इस तरह के कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देता है:

  • कसीनो (ऑनलाइन नहीं)
 

(मार्च 2022 की पोस्ट)


 
क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
1462875372789269709
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true