डेस्टिनेशन की ज़रूरी शर्तों से जुड़ी नीति में अपडेट

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

डेस्टिनेशन की ज़रूरी शर्तों से जुड़ी नीति को बेहतर बनाने के लिए, हम मार्च 2022 में इसे अपडेट और फिर से व्यवस्थित करेंगे. इस वजह से, Google Ads पर विज्ञापन देने वालों के लिए नीतिगत कार्रवाइयों और इनसे जुड़े मैसेज में, अपडेट की गई नीति के नाम शामिल होंगे. इन बदलावों से ऐसे कॉन्टेंट पर असर नहीं पड़ेगा जिस पर हमारी मौजूदा नीतियों के मुताबिक पाबंदी है.

क्या बदल रहा है:

  • डेस्टिनेशन की ज़रूरी शर्तों के तहत, हम "ज़रूरत के हिसाब से ओरिजनल कॉन्टेंट न होने" की नीति से जुड़े दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इन दिशा-निर्देशों को बेहतर भाषा में और आसानी से समझ में आने वाले उदाहरण के साथ पेश किया जा रहा है. इसके अलावा, "साइट पर काम चल रहा है या साइट जल्द उपलब्ध होगी" जैसी गड़बड़ी के मैसेज पहले, "डेस्टिनेशन काम नहीं कर रहा" नीति के तहत आते थे. हालांकि, नीति को बेहतर बनाने के लिए, ऐसे मैसेज अब "ज़रूरत के हिसाब से ओरिजनल कॉन्टेंट न होने" से जुड़ी नीति के तहत आएंगे. खास तौर पर, "पार्क किए गए डोमेन" से जुडे दिशा-निर्देश भी इसी नीति के तहत आएंगे. अपडेट की गई भाषा इस तरह होगी:
    • अनुमति नहीं है ऐसे डेस्टिनेशन जो डेस्टिनेशन के बारे में मैसेज दिखाते हैं कि वह कोई सेवा उपलब्ध नहीं कराता है

      उदाहरण: पार्क किया गया डोमेन, ऐसी वेबसाइट जिसका इस्तेमाल वेब पते को रिज़र्व रखने के लिए किया जाता है, ऐसी साइट जो "साइट पर काम चल रहा है", "जल्द आ रही है" या इससे मिलते-जुलते मैसेज दिखाती है

  • हम इस नाम से एक नई नीति पेश कर रहे हैं, "डेस्टिनेशन को ऐक्सेस नहीं किया जा सकता". यह नीति, डेस्टिनेशन की ज़रूरी शर्तों वाली कैटगरी के तहत लागू होगी. यह नीति डेस्टिनेशन के ऐक्सेस की सीमाओं से जुड़ी विज्ञापनों पर लागू होगी. इस नीति से, विज्ञापन देने वालों को खुद से अपील करने की सुविधा भी मिलेगी. इस नीति के तहत मिलने वाले विज्ञापनों में ऐसे विज्ञापन भी शामिल होंगे जिनमें "इस साइट को आपके इलाके में ऐक्सेस नहीं किया जा सकता" या "रखरखाव की वजह से साइट को ऐक्सेस नहीं किया जा सकता" जैसे मैसेज दिखते हैं. इन मैसेज को पहले, "डेस्टिनेशन काम नहीं कर रहा" नीति के तहत रखा जाता था. नई नीति की भाषा इस तरह होगी:
    • अनुमति नहीं है ऐसे डेस्टिनेशन जिन्हें टारगेट वाली जगह से ऐक्सेस नहीं किया जा सकता

      उदाहरण: ऐसी साइट जो टारगेट वाली जगह में, जगह की जानकारी के हिसाब से ऐक्सेस की सीमाओं की जानकारी देने वाला मैसेज दिखाती है. उदाहरण के लिए, "इस साइट को आपके मौजूदा इलाके में ऐक्सेस नहीं किया जा सकता". ऐसी साइट जो टारगेट वाली जगह में, ऐक्सेस की सीमाओं से जुड़े अन्य मैसेज दिखाती है. उदाहरण के लिए, "आपके पास इस पेज को ऐक्सेस करने की अनुमति नहीं है".

  • नीति को बेहतर बनाने और समझने के लिए, हम "डेस्टिनेशन काम नहीं कर रहा" नीति के तहत उदाहरणों को अपडेट कर रहे हैं. अपडेट की गई भाषा इस तरह होगी:
    • अनुमति नहीं है ठीक से काम न करने वाले या गलत तरीके से सेट अप किए गए डेस्टिनेशन

      उदाहरण: ऐसी साइट जो एचटीटीपी क्लाइंट या सर्वर की गड़बड़ी वाला कोड दिखाती है; वह साइट जो पुष्टि करने से जुड़ी गड़बड़ी दिखाती है; ऐसी साइट जो सामान्य ब्राउज़र और डिवाइसों पर नहीं खुलती है.

हम नीति से जुड़े अपडेट 21 मार्च, 2022 से लागू करेंगे.

(फ़रवरी 2022 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5146151020772339815
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false