Google, हमारे सहायता केंद्र के लेखों के ट्रांसलेट किए गए वर्शन उपलब्ध कराता है. इससे, उपयोगकर्ताओं को कॉन्टेंट समझने में आसानी होती है. हालांकि, इससे हमारी नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. आधिकारिक तौर पर, नीतियों को लागू करने से जुड़े कॉन्टेंट की भाषा अंग्रेज़ी होती है. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google Ads की राजनैतिक कॉन्टेंट की नीति में 14 दिसंबर, 2021 को बदलाव किया गया था. इसके मुताबिक, अब ऑन्टेरियो में चुनाव की अवधि के दौरान चुनावी और मुद्दों से जुड़े विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी नहीं है. नीचे दी गई नीति को हटा दिया गया है और अब यह लागू नहीं होगी:
ऑन्टेरियो में, a) आम चुनाव के लिए आधिकारिक घोषणा होने के 12 महीने पहले से और b) ऑन्टेरियो इलेक्शन फ़ाइनांसेज़ ऐक्ट के हिसाब से तय की गई चुनाव की अवधि के दौरान, Google प्लैटफ़ॉर्म पर इस तरह के विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी है:
ऐसे विज्ञापन जिनमें ऑन्टेरियो की राजनैतिक पार्टी, ऑन्टेरियो की राजनैतिक पार्टी के नेता, ऑन्टेरियो राज्य की विधानसभा के मौजूदा सदस्य या उम्मीदवार को दिखाया गया हो.
ऐसे विज्ञापन जिनमें ऑन्टेरियो की राजनैतिक पार्टी, ऑन्टेरियो की राजनैतिक पार्टी के नेता, ऑन्टेरियो राज्य की विधानसभा के किसी मौजूदा सदस्य या उम्मीदवार से जुड़ा कोई मुद्दा दिखाया गया हो.
(दिसंबर 2021 की पोस्ट)