Google, हमारे सहायता केंद्र के लेखों के ट्रांसलेट किए गए वर्शन उपलब्ध कराता है. इससे, उपयोगकर्ताओं को कॉन्टेंट समझने में आसानी होती है. हालांकि, इससे हमारी नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. आधिकारिक तौर पर, नीतियों को लागू करने से जुड़े कॉन्टेंट की भाषा अंग्रेज़ी होती है. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
नवंबर 2021 में, Google Ads की अमेरिका के लिए तय की गई जुए और गेम की नीति में अपडेट किया जाएगा. इसके तहत, फ़्लोरिडा में खेलों पर सट्टेबाज़ी की अनुमति नहीं होगी. यह बदलाव, वॉशिंगटन डी.सी. के फ़ेडरल कोर्ट के एक फ़ैसले को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. दरअसल, कोर्ट ने फ़्लोरिडा राज्य और सेमनोल जनजाति के बीच हुए गेमिंग से जुड़े समझौते को अमान्य बताया था और फ़्लोरिडा में खेलों पर सट्टेबाज़ी को गैरकानूनी करार दिया था.
हम, नीति में किए गए इस बदलाव को 24 नवंबर, 2021 से लागू करेंगे.
(नवंबर 2021 की पोस्ट)