राजनीति से जुड़े कॉन्टेंट की नीति (जनवरी 2022) में होने वाले बदलाव

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google, जनवरी 2022 से राजनीति से जुड़े कॉन्टेंट की नीति में बदलाव करने जा रहा है. इसके तहत Google, अब अमेरिका में चुनावी विज्ञापनों से जुड़ी पुष्टि के लिए, पहचान की पुष्टि वाले W9 फ़ॉर्म को स्वीकार नहीं करेगा.

इसके बजाय, एम्प्लॉयर आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (EIN) की पुष्टि करने के लिए, Google इन फ़ॉर्म को स्वीकार करेगा:

  • कोई भी ऐसा दस्तावेज़, नोटिस या पत्र जिसमें संगठन का नाम और EIN हो और जिसे आईआरएस ने जारी किया हो या जिस पर आईआरएस का स्टैंप लगा हो;
  • आईआरएस को सबमिट किए गए फ़ॉर्म, जैसे कि 8871 या 990 (अगर आईआरएस की वेबसाइट पर उपलब्ध हों);
  • कारोबार के इनकॉर्पोरेशन का सर्टिफ़िकेट;
  • सबसे नई एसईसी फ़ाइलिंग;
  • पिछले 3 महीनों के बैंक स्टेटमेंट;
  • Experian, Equifax, TransUnion या Dun & Bradstreet से मिली कारोबार की क्रेडिट रिपोर्ट.

इन सबमें संगठन का नाम और EIN शामिल होना चाहिए. इस बदलाव का असर, विज्ञापन देने वाले उन लोगों पर नहीं पड़ता है जो एफ़ईसी आईडी नंबर या स्टेट इलेक्शन रेगुलेटर रजिस्ट्रेशन या आईडी नंबर के आधार पर, अमेरिका में चुनावी विज्ञापनों से जुड़ी पुष्टि के लिए, पहचान की पुष्टि की प्रोसेस को पूरा करते हैं.

हम, नीति में किए गए इस बदलाव को 24 जनवरी से लागू करेंगे.  जिन खातों से, अमेरिका में चुनावी विज्ञापनों से जुड़ी पुष्टि की प्रोसेस को पहले ही पास कर लिया गया है उनके लिए, नए दस्तावेज़ जमा करने की ज़रूरत नहीं होगी.

(2 दिसंबर, 2021 को पोस्ट किया गया)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3856961661274155214
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false