Google, हमारे सहायता केंद्र के लेखों के ट्रांसलेट किए गए वर्शन उपलब्ध कराता है. इससे, उपयोगकर्ताओं को कॉन्टेंट समझने में आसानी होती है. हालांकि, इससे हमारी नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. आधिकारिक तौर पर, नीतियों को लागू करने से जुड़े कॉन्टेंट की भाषा अंग्रेज़ी होती है. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google, जनवरी 2022 में फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाओं की नीति अपडेट करेगा. इसके तहत, यूनाइटेड किंगडम में क़र्ज़ से जुड़ी सेवाओं वाले प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने के लिए ज़रूरी शर्तों की जानकारी दी जाएगी.
यूनाइटेड किंगडम में क़र्ज़ से जुड़ी सेवाओं के विज्ञापन दिखाने वालों को 17 जनवरी, 2022 से अपडेट की गई नीति का पालन करना होगा. इसके बाद ही वे सर्टिफ़ाइड हो पाएंगे. इस अपडेट में, क़र्ज़ से जुड़ी सेवाएं देने वालों के पास क्लाइंट का पैसा होल्ड करने के लिए ज़रूरी अनुमति होने की शर्त को हटा दिया गया है. क़र्ज़ से जुड़ी ये सेवाएं और इनके विज्ञापन देने वाले के लिए ज़रूरी है कि वह:
(1) क़र्ज़ न चुका पाने वालों की मदद करने वाला कोई पेशेवर हो, जिसे किसी मान्य प्रोफ़ेशनल बॉडी ने लाइसेंस दिया हो या
(2) क़र्ज़ के सेटलमेंट और क़र्ज़ से जुड़ी सलाह देने के लिए, उसे फ़ाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी से अनुमति मिली हो.
आपको याद दिला दें कि विज्ञापन देने वाले लोगों को, उन इलाकों के स्थानीय कानूनों का पालन करना होगा जहां वे अपने विज्ञापन दिखाते हैं. यह नीति, दुनिया भर में मौजूद उन सभी खातों पर लागू होगी जिनसे इन फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाए जाते हैं. ज़्यादा जानने के लिए, प्रतिबंधित फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट के सर्टिफ़िकेशन की जानकारी देखें.
इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. इसके लिए, पहले आपको चेतावनी दी जाएगी. खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले आपको चेतावनी दी जाएगी.
नवंबर 2021 की पोस्ट