कोरोना वायरस (COVID-19) से जुड़ी नीति में अपडेट

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

सितंबर से, हम शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग पर, कोरोना वायरस (COVID-19) से जुड़े कुछ प्रॉडक्ट दिखाने पर लगी पाबंदी में छूट दे रहे हैं. COVID-19 की संवेदनशील घटना के चलते, पहले कुछ प्रॉडक्ट, जैसे कि कपड़े, टेस्ट किट, घर के सामान वगैरह को शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग पर दिखाने से मना कर दिया गया था. उन्हें अब दिखाया जा सकता है.

इस बदलाव की वजह से, घर पर इस्तेमाल करने के लिए बनी COVID-19 टेस्ट किट को शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग पर दिखाया जा सकता है. हालांकि, सिर्फ़ ऐसी टेस्ट किट दिखाने की अनुमति दी जाएगी जिन्हें FDA या आपके स्थानीय सरकारी विभाग से मंज़ूरी मिली हो. हम ऐसी टेस्ट किट दिखाने की अनुमति देंगे जिनसे घर पर ही नमूना लेकर उसकी जांच की जाती है. हम ऐसी टेस्ट किट दिखाने की भी अनुमति देंगे जिनसे नमूना घर पर लिया जाता है और उसकी जांच लैब में की जाती है. सभी प्रॉडक्ट को उन देशों की खास कानूनी ज़रूरतें भी पूरी करनी होंगी जहां उनके विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं.

(सितंबर 2021 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067