जुए और गेम की नीति में अपडेट (अक्टूबर 2021)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

अक्टूबर में, Google Ads की जुए और गेम की नीति, अमेरिका के हिसाब से अपडेट की जाएगी. हम कनेटिकट में 7 अक्टूबर, 2021 से, खेलों पर सट्टेबाज़ी, ऑनलाइन कसीनो, और डेली फ़ैंटेसी स्पोर्ट वाले विज्ञापनों को स्वीकार करना शुरू कर देंगे. हालांकि, ये विज्ञापन सिर्फ़ सर्टिफ़ाइड और सरकारी लाइसेंस वाली इकाइयों से ही स्वीकार किए जाएंगे. 

विज्ञापन देने वालों को सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करना होगा. विज्ञापन देने वाले ऐसे सभी लोग 7 अक्टूबर,  2021 से सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन कर सकेंगे जो इस इलाके में ऑनलाइन जुए से जुड़े कॉन्टेंट का प्रचार करना चाहते हैं. 

नीति लागू हो जाने पर, जुए और गेम की नीति वाला पेज अपडेट कर दिया जाएगा.

अपडेट से जुड़ी अहम जानकारी, जो 6 अक्टूबर, 2021 को दी गई है:

कनेटिकट डिपार्टमेंट ऑफ़ कंज़्यूमर प्रोटेक्शन के कम्यूनिकेशन डायरेक्टर ने यह एलान किया था कि 7 अक्टूबर को लाइव स्ट्रीम करने के लिए शेड्यूल किए गए कनेटिकट ऑनलाइन स्पोर्ट्स बेटिंग के लॉन्च में देरी होगी. इसलिए, हम इस नीति के अपडेट को स्थगित कर रहे हैं. अगली तारीख की सूचना बाद में दी जाएगी.

11 अक्टूबर, 2021 का अपडेट:

कनेटिकट डिपार्टमेंट ऑफ़ कंज़्यूमर प्रोटेक्शन ने प्रेस रिलीज़ में नई समयावधि के बारे में एलान किया था. इसके मुताबिक, सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया, 12 अक्टूबर से विज्ञापन देने वाले उन लोगों के लिए शुरू की जाएगी जो इस इलाके में ऑनलाइन जुए से जुड़े कॉन्टेंट का प्रचार करना चाहते हैं.

(अक्टूबर 2021 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
16168363010371060350
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true