विज्ञापन दिखाने से जुड़ी डिफ़ॉल्ट नीति (अगस्त 2021)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google, 2 सितंबर, 2021 से, यूनाइटेड किंगडम (यूके) और यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) में बच्चों की निजता से जुड़े नियमों के हिसाब से, अपनी नीतियों में किए गए बदलावों को रोल आउट करना शुरू करेगा. ये बदलाव यूके, स्विट्ज़रलैंड, और ईईए में लागू होंगे.

नीति में होने वाले इन बदलावों में, संवेदनशील विज्ञापन क्रिएटिव कैटगरी को फ़िल्टर करने के लिए, कुछ और सुरक्षा उपायों को लागू करना शामिल किया जाएगा. इनमें वे कैटगरी शामिल हैं जो ऐसे उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाने की मंज़ूरी देती हैं जिन्होंने साइन इन नहीं किया हो या जिनके बारे में यह पता न हो कि उनकी उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा है या नहीं. प्रतिबंधित विज्ञापन कैटगरी के उदाहरणों में शराब, वयस्कों के लिए कॉन्टेंट, जुआ, और डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाएं शामिल हैं. हालांकि, इनमें और कैटगरी भी शामिल हो सकती हैं. लागू नियमों के पालन के तहत, Google, ज़रूरत के हिसाब से फ़िल्टर किए जा सकने वाले अलग-अलग तरह के विज्ञापनों और उनके फ़ॉर्मैट में बदलाव कर सकता है.

अगर हमारा सिस्टम यह दिखाता है कि उपयोगकर्ता की उम्र 18 साल से कम है, तो Google, उम्र के हिसाब से बेहतर ऑनलाइन अनुभव देने के लिए अन्य उपाय करता है. इन उपायों को निजी जानकारी को सुरक्षित रखने, आसानी से समझ में आने वाली निजता सेटिंग मुहैया कराने, और उम्र की पाबंदी वाले कॉन्टेंट के एक्सपोज़र को सीमित करने में मदद के लिए डिज़ाइन किया गया है.

(अगस्त 2021 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7908180416563989630
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false