Google, हमारे सहायता केंद्र के लेखों के ट्रांसलेट किए गए वर्शन उपलब्ध कराता है. इससे, उपयोगकर्ताओं को कॉन्टेंट समझने में आसानी होती है. हालांकि, इससे हमारी नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. आधिकारिक तौर पर, नीतियों को लागू करने से जुड़े कॉन्टेंट की भाषा अंग्रेज़ी होती है. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google, 4 अगस्त, 2021 को भारत में अपनी जुआ और गेम नीति को अपडेट करेगा. ऐसा स्थानीय कानून में हाल में हुए बदलावों को शामिल करने के लिए किया जाएगा. इसके तहत, हम अपनी नीतियों में बदलाव करेंगे. इसके बाद, रमी के विज्ञापन तमिल नाडु में दिखाए जा सकेंगे.
नीति लागू होने के बाद, जुए और गेम की नीति वाला पेज अपडेट कर दिया जाएगा.
(अगस्त 2021 की पोस्ट)