विज्ञापन दिखाने की डिफ़ॉल्ट नीति

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Display & Video 360 के उपयोगकर्ताओं को इस Google Ads नीति का पालन करना होगा. अन्य पाबंदियों के बारे में जानने के लिए, Display & Video 360 के सहायता केंद्र पर जाएं.

हम चाहते हैं कि Google के सभी प्रॉडक्ट पर, उपयोगकर्ताओं को जो भी विज्ञापन अनुभव मिले वह उनके काम का हो और उससे ज़रूरत के मुताबिक जानकारी मिले. इन सबसे ज़रूरी यह है कि उन्हें सुरक्षित अनुभव दिया जाए. इसलिए, हम पक्का करते हैं कि Google के प्रॉडक्ट पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन का कॉन्टेंट, परिवार और बच्चों के देखने लायक हो. Family Link के तहत मैनेज किए जा रहे खातों के लिए दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.

विज्ञापनों को दिखाने के लिए बनी Google की डिफ़ॉल्ट नीति के तहत, संवेदनशील विज्ञापन कैटगरी को फ़िल्टर करने के लिए कुछ और सुरक्षा उपायों को लागू करता है. इनमें वे कैटगरी शामिल हैं जो ऐसे उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाने की मंज़ूरी देती हैं जिन्होंने साइन इन नहीं किया हो या हमारा सिस्टम जिनकी उम्र 18 साल से कम बताता हो.

हमारी मौजूदा नीतियों के तहत जिन विज्ञापनों के दिखाए जाने पर पाबंदी लगी है उनके अलावा भी विज्ञापनों की कुछ ऐसी कैटगरी हैं जिन पर Google पाबंदी लगा सकता है. यहां बताया गया है कि 18 साल से कम उम्र के लोगों को, किस तरह के विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे. कृपया ध्यान दें, इनके अलावा और भी कैटगरी हो सकती हैं:

  • वयस्कों के लिए कॉन्टेंट और पोर्नोग्राफ़ी
  • शराब
  • जुआ
  • डरावना कॉन्टेंट

ज़रूरत पड़ने पर, Google यह तय कर सकता है कि विज्ञापन दिखाने की डिफ़ॉल्ट नीति के तहत, किस तरह के फ़ॉर्मैट और विज्ञापन के कॉन्टेंट पर पाबंदी लगाई जाए.

उम्र के लिहाज़ से गलत विज्ञापन की शिकायत करें

विज्ञापन देने वालों के लिए इस बात का क्या मतलब है

हम चाहते हैं कि विज्ञापन देने वाले सभी लोग, हमारे प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करते समय, स्थानीय कानून के मुताबिक ज़रूरी शर्तों का पालन करें. साथ ही, बच्चों को दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से जुड़े नियमों और Google Ads की सभी नीतियों का भी पालन करें.

अगर आप ऐसे प्रॉडक्ट या सेवाओं का प्रचार करते हैं जिनमें मौजूद कॉन्टेंट संवेदनशील हो या वयस्कों के लिए हो, तो हो सकता है कि आपके विज्ञापन कम लोगों को दिखाए जाएं. ऐसा, Google की डिफ़ॉल्ट विज्ञापनों के लिए बनी नीति के तहत किया जा सकता है.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13136512880136818752
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false