खाते पर कुछ समय के लिए लगी रोक के बारे में जानकारी

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

 

यह पक्का करने के लिए कि विज्ञापन देने वाले, Google Ads की नीतियों और नियमों और शर्तों का बार-बार उल्लंघन नहीं करें, हम ऐसी शिकायत कर सकते हैं जो नीतियों के कुछ ऐसे उल्लंघनों के लिए, उनके खातों पर कुछ समय के लिए रोक लगा दे जो गंभीर नहीं हैं. खाते पर कुछ समय के लिए रोक लगाने से विज्ञापन नहीं दिखते हैं. साथ ही, विज्ञापन देने वालों को कुछ समय भी मिल जाता है, ताकि वे उल्लंघन (उल्लंघनों) को ठीक कर सकें. 

विज्ञापन देने वाले, जिन लोगों के खातों पर कुछ समय के लिए रोक लगी है उन्हें एक ईमेल मिलेगा. इसके अलावा, खाते में भी इसकी सूचना मिलेगी. ध्यान रखें:

  • ऐसे खातों से विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते जिन पर कुछ समय के लिए रोक लगी हो. हालांकि, विज्ञापन देने वाले अब भी अपने खातों और उनसे जुड़ी किसी भी रिपोर्ट को ऐक्सेस कर सकते हैं.
  • जब विज्ञापन देने वाला इनमें से कोई भी कार्रवाई करेगा, तो खाते पर कुछ समय के लिए लगी रोक को हटा दिया जाएगा:
    • शिकायत को स्वीकार करने पर. जब शिकायत को स्वीकार कर लिया जाता है और नीति के उल्लंघन को ठीक कर दिया जाता है, तो पहली शिकायत के तीन दिन बाद या दूसरी शिकायत के सात दिन बाद, खाते पर कुछ समय के लिए लगी रोक को हटा दिया जाता है; 
    • शिकायत के ख़िलाफ़ अपील सबमिट करने के बाद, खाते पर कुछ समय के लिए लगी रोक को तुरंत हटा लिया जाएगा.
  • एक बार शिकायत सबमिट होने के बाद, खाते पर तब तक रोक लगी रहेगी, जब तक कि विज्ञापन देने वाला नीति के उल्लंघनों को स्वीकार नहीं कर लेता और उन्हें ठीक नहीं कर देता या शिकायत के ख़िलाफ़ अपील सबमिट नहीं कर लेता.  
  • जब तक आपके खाते पर कुछ समय के लिए रोक लगी है, तब तक कृपया आप कोई नया खाता न बनाएं. हमारे सिस्टम के साथ धोखाधड़ी या ऐसी किसी भी प्रोसेस की वजह से, खाता निलंबित किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू