Google, हमारे सहायता केंद्र के लेखों के ट्रांसलेट किए गए वर्शन उपलब्ध कराता है. इससे, उपयोगकर्ताओं को कॉन्टेंट समझने में आसानी होती है. हालांकि, इससे हमारी नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. आधिकारिक तौर पर, नीतियों को लागू करने से जुड़े कॉन्टेंट की भाषा अंग्रेज़ी होती है. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
दिसंबर 2021 में, झूठे दावों को रोकने से जुड़ी Google Ads की नीति में बदलाव किया जाएगा. इस नीति में अब एक नया नियम जोड़ा जाएगा. नई नीति के तहत, ऐसे कॉन्टेंट पर पाबंदी लगा दी जाएगी जिसमें जलवायु परिवर्तन को लेकर, वैज्ञानिक सहमति से उलट दावे किए गए हों. हम नीति में किए गए इस बदलाव को 6 दिसंबर, 2021 से लागू करेंगे.
इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. पहले आपको इस बारे में चेतावनी दी जाएगी. खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले आपको चेतावनी दी जाएगी.
कृपया इस नीति के अपडेट की समीक्षा करें और देखें कि आपके विज्ञापन इस नीति के मुताबिक हैं या नहीं. अगर कोई विज्ञापन इसके मुताबिक नहीं है, तो 6 दिसंबर, 2021 से पहले उसे हटा दें.
(7 अक्टूबर, 2021 को पोस्ट किया गया)