यूनाइटेड किंगडम में वित्तीय सेवाओं का विज्ञापन देना (अगस्त 2021)

 

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

अगस्त 2021 में, Google Ads वित्तीय प्रॉडक्ट और सेवाओं की नीति को अपडेट कर दिया जाएगा, ताकि यूके में वित्तीय सेवाओं के विज्ञापन देने वालों को पुष्टि की नई शर्तों के बारे में बताया जा सके. हम नीति के अपडेट को 30 अगस्त, 2021 को प्रकाशित करेंगे और सात दिन के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा. विज्ञापन देने वाले वे लोग जिन्होंने नीति अपडेट होने के बाद पुष्टि की प्रक्रिया पूरी नहीं की है उन्हें किसी भी तरह की वित्तीय सेवाओं के विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति नहीं होगी. इसमें यूके के उन उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाना शामिल है जो वित्तीय सेवाएं लेना चाहते हैं.

आप यूके में वित्तीय सेवाओं की पुष्टि से जुड़ी नई शर्तों और पुष्टि की प्रक्रिया शुरू करने के बारे में यहां ज़्यादा जान सकते हैं.

अपडेट की गई नीति की जानकारी

यूके में किसी भी तरह की वित्तीय सेवाओं के विज्ञापनों को दिखाने के लिए - जिसमें यूके के उन उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाना शामिल है जो वित्तीय सेवाएं लेना चाहते हैं - विज्ञापन देने वालों की Google से पुष्टि होना ज़रूरी है. पुष्टि की प्रक्रिया के दौरान, विज्ञापन देने वाले लोगों को यूके फ़ाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी (FCA) से मिली अनुमति दिखानी होगी या यूके में वित्तीय सेवाओं के पुष्टि पेज पर बताई गई किसी एक छूट के लिए क्वालीफ़ाई करना होगा. कृपया ध्यान दें कि इस शर्त में यूके फ़ाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी (FCA) के तहत आने वाली और इसके तहत नहीं आने वाली सभी तरह की वित्तीय सेवाएं शामिल हैं.

विज्ञापन देने वाले, पुष्टि की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं या Google उन्हें पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कह सकता है. विज्ञापन देने वाले जो लोग पुष्टि की प्रक्रिया का दूसरा कदम दिए गए समय के अंदर पूरा नहीं कर पाते उनके खाते रोक दिए जाएंगे. यूके में वित्तीय सेवा की पुष्टि के बारे में ज़्यादा जानें.

इस नीति के तहत, यहां बताई गई कैटगरी के विज्ञापनों को वित्तीय सेवाओं का विज्ञापन नहीं माना जाता है. इसके बावजूद, इन कैटगरी को Google Ads नीतियों का पालन करना होगा:

  • कर्ज़ से जुड़ी सेवाओं की नीति के दायरे में आने वाले प्रॉडक्ट
  • अनुमान पर आधारित जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट की हमारी नीति के तहत आने वाले प्रॉडक्ट: कॉन्ट्रैक्ट्स फ़ॉर डिफ़रेंस, रोलिंग स्पॉट फ़ॉरैक्स, और वित्तीय स्प्रेड बेटिंग. इस कैटगरी के विज्ञापन, वित्तीय सेवाओं की मांग करने वाले यूके के उपयोगकर्ताओं को तब तक टारगेट कर सकते हैं, जब तक वे अनुमान पर आधारित जोखिम वाले फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट की हमारी नीति की ज़रूरी शर्तों को पूरा करते हैं. साथ ही, Google के अनुरोध पर पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करते हैं.
  • जुआ खेलना (हमारीजुआ और खेल नीतिदेखें)
  • हमारी आभासी मुद्राओं, क्रेडिट स्कोर ठीक करने की सेवाओं, और बाइनरी विकल्पों की नीतियों के दायरे में आने वाले प्रॉडक्ट

इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. इससे पहले आपको इस बारे में चेतावनी दी जाएगी. खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले, आपको इस बारे में चेतावनी दी जाएगी.

कृपया इस नीति अपडेट की समीक्षा करके यह पता लगाएं कि नीति के बदलाव के दायरे में आपका कोई विज्ञापन आता है या नहीं. अगर विज्ञापन इस दायरे में आते हैं, तो यूनाइटेड किंगडम (यूके) में वित्तीय सेवाओं की पुष्टि की प्रक्रिया पूरी कर लें या 6 सितंबर, 2021 से पहले उन विज्ञापनों को हटा दें.


30 जून, 2021 को पोस्ट किया गया.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11288008612321074720
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false