Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google, विज्ञापनों की नियमित तौर पर फिर से समीक्षा करता है, ताकि यह पक्का हो सके कि वे हमारी नीतियों का पालन करते हैं या नहीं. फिर से समीक्षा किए जाने की स्टैंडर्ड प्रोसेस के दौरान, हो सकता है कि हमारा सिस्टम, अस्वीकार किए गए ऐसे विज्ञापनों की पहचान करे जो अब हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं करते. अगर लंबे समय तक आपके विज्ञापन का स्टेटस 'अस्वीकार' रहा है और बाद में हमारा एनफ़ोर्समेंट (नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके) सिस्टम तय करता है कि उस विज्ञापन पर अब नीति लागू नहीं होती, तो इस तरह के मामलों में हो सकता है कि हम विज्ञापन के स्टेटस को न बदलें और उसे "पहले उल्लंघन हुआ है" कैटगरी में रख दें. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि आप पुराने विज्ञापनों पर अनजाने में खर्च न करें. अपने विज्ञापनों को फिर से दिखाने के लिए, कृपया यह तरीका अपनाएं:
निर्देश
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- "स्टेटस" कॉलम में, "अस्वीकार किया गया" स्टेटस पर कर्सर घुमाएं.
-
अस्वीकार किया गया कोई विज्ञापन या ऐसेट मौजूद होने पर, अपील करें लिंक पर क्लिक करें.
-
"अपील करने की वजह" सेक्शन में जाकर, गलत फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करें या नीति का पालन करने के लिए बदलाव किए गए चुनें.
- "इनके लिए अपील करें" सेक्शन में जाएं और उन विज्ञापनों को चुनें जिनके लिए आपको अपील करनी है.
- सबमिट करें पर क्लिक करें.