अनुमान और प्रयोग के आधार पर किए जाने वाले इलाज से जुड़ी नीति के बारे में जानकारी (अप्रैल 2021)

Google Ads की, अनुमान और प्रयोग के आधार पर किए जाने वाले इलाज से जुड़ी नीति अपडेट कर दी गई है. इसमें साफ़ तौर पर बताया गया है कि सेल या जीन थेरेपी से जुड़े विज्ञापनों को दिखाने की अनुमति नहीं है. भले ही, नियम-कानून बनाने वाली संस्था से अनुमति मिली हो. नीति की वजह से पड़ने वाले असर में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

अपडेट की गई नीति की जानकारी यहां दी गई है:

अनुमान और प्रयोग के आधार पर किया जाने वाला इलाज, सेल थेरेपी, और जीन थेरेपी

इसकी अनुमति नहीं है:

 अनुमान और/या प्रयोग के आधार पर किए जाने वाले इलाज का प्रचार करना.

उदाहरण (इनके साथ और भी उदाहरण हो सकते हैं): बायो-हैकिंग, जेनेटिक इंजीनियरिंग वाले ऐसे प्रॉडक्ट जो 'खुद करके देखें' (डीआईवाई) की श्रेणी में आते हैं, जीन थेरेपी किट वगैरह

 अनुमति मिली है या नहीं इस पर ध्यान दिए बगैर, सेल या जीन थेरेपी का प्रचार करना.

उदाहरण (ऐसी सूची जिसमें पूरी जानकारी नहीं है): स्टेम सेल थेरेपी, सेल्युलर (नॉन-स्टेम) थेरेपी, जीन थेरेपी, और मिलती-जुलती रीजनरेटिव दवाई, प्लेटलेट वाला प्लाज़्मा वगैरह

इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाता है. आपको पहले इसकी चेतावनी दी जाती है. खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले, आपको इस बारे में चेतावनी दी जाएगी.

(XX अप्रैल, 2021 को पोस्ट किया गया)
क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
5208520459707360722
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067