स्वास्थ्य सेवा की नीति में होने वाला अपडेट (जून 2021)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google, अमेरिका में स्वास्थ्य बीमा के विज्ञापन दिखाने से जुड़े ज़रूरी सर्टिफ़िकेशन के लिए 2 जून, 2021 को स्वास्थ्य सेवा और दवाइयों की नीति को अपडेट करेगा. सरकारी विज्ञापन देने वाले लोगों को सर्टिफ़िकेशन प्रोसेस से बाहर रखा गया है. 

Google पर विज्ञापन दिखाने से पहले, अमेरिका में विज्ञापन देने वाले लोगों को स्वास्थ्य बीमा के विज्ञापन देने वाली कंपनी के तौर पर G2 से सर्टिफ़ाइड होना होगा. इस अपडेट के तहत, स्वास्थ्य बीमा के विज्ञापन देने वाले लोगों को इन बातों पर ध्यान देना होगा: (1) स्वास्थ्य बीमा के विज्ञापन देने वाली कंपनी के तौर पर G2 से सर्टिफ़ाइड होना होगा; (2) G2 से सर्टिफ़ाइड होना होगा कि उन्हें कानूनी तौर पर स्वास्थ्य बीमा का प्रचार करने या बेचने के लिए, राज्य और/या स्थानीय कानूनों के तहत अनुमति मिली हुई है; और (3) इस बात की पुष्टि करनी होगी कि वे अमेरिकी सरकार के साथ रजिस्टर्ड हैं, जिसके तहत उन्हें Affordable Care Act का पालन करने वाली स्वास्थ्य योजनाओं का प्रचार करने या बेचने की अनुमति है. 

 

G2, विज्ञापन देने वाले लोगों के आवेदन की प्रोसेसिंग और उन्हें मॉनिटर करने के लिए शुल्क लेता है. G2 के सर्टिफ़िकेशन और आवेदन सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, G2 की वेबसाइट पर जाएं. G2 से ऑनलाइन सर्टिफ़िकेशन पाने के लिए, विज्ञापन देने वाले लोग 3 मई, 2021 से आवेदन कर सकते हैं. 

अमेरिका में विज्ञापन देने वाले जो लोग G2 से सर्टिफ़िकेट पा चुके हैं उन्हें विज्ञापन दिखाना शुरू करने से पहले, Google से सर्टिफ़िकेट लेना होगा. विज्ञापन देने वाले जिन लोगों के पास G2 सर्टिफ़िकेशन है वे 3 मई, 2021 से फ़ॉर्म प्रकाशित होने के बाद, Google से सर्टिफ़िकेशन के लिए अनुरोध कर सकते हैं.

इस नीति के उल्लंघन को गंभीर नहीं माना जाएगा. इसलिए, खाते को चेतावनी दिए बिना तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. हालांकि, नीति का बार-बार उल्लंघन होने पर, खाता निलंबित किया जा सकता है.


[अप्रैल 2021 की पोस्ट]

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3414104907098821749
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false