Google, हमारे सहायता केंद्र के लेखों के ट्रांसलेट किए गए वर्शन उपलब्ध कराता है. इससे, उपयोगकर्ताओं को कॉन्टेंट समझने में आसानी होती है. हालांकि, इससे हमारी नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. आधिकारिक तौर पर, नीतियों को लागू करने से जुड़े कॉन्टेंट की भाषा अंग्रेज़ी होती है. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google इज़राइल, केन्या, फ़िलिपींस, और पुर्तगाल के लिए, मार्च 2021 में स्वास्थ्य सेवा और दवाइयों की नीति अपडेट करेगा.
इज़राइल
हम लाइसेंस वाली ऑनलाइन फ़ार्मेसी को Google Ads के ज़रिए सेवाओं के प्रचार की अनुमति देंगे.
केन्या
हम लाइसेंस वाली ऑनलाइन फ़ार्मेसी को उनकी सेवाओं का प्रचार करने और ऐसी कंपनियां को, पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रचार की अनुमति देंगे जो Google Ads के ज़रिए स्थानीय नियमों का पालन करती हैं.
फ़िलिपींस
हम दवा बनाने वाली ऐसी कंपनियां को, पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रचार की अनुमति देंगे जो Google Ads के ज़रिए स्थानीय नियमों का पालन करती हैं.
पुर्तगाल
हम दवा बनाने वाली ऐसी कंपनियां को, पर्चे के बिना मिलने वाली दवाओं के प्रचार की अनुमति देंगे जो Google Ads के ज़रिए स्थानीय नियमों का पालन करती हैं.
विज्ञापन देने वालों को Google से प्रमाणित होना भी ज़रूरी है. ज़्यादा जानकारी और आवेदन करने का तरीका जानने के लिए, कृपया स्वास्थ्य सेवा और दवाइयों से जुड़ी नीति देखें.
(मार्च 2021 में पोस्ट किया गया)