Google, हमारे सहायता केंद्र के लेखों के ट्रांसलेट किए गए वर्शन उपलब्ध कराता है. इससे, उपयोगकर्ताओं को कॉन्टेंट समझने में आसानी होती है. हालांकि, इससे हमारी नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. आधिकारिक तौर पर, नीतियों को लागू करने से जुड़े कॉन्टेंट की भाषा अंग्रेज़ी होती है. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google Ads की Local Services नीति को फ़रवरी 2021 में अपडेट किया गया. इसका मकसद यह बताना था कि ताला-चाबी बनाने या मरम्मत करने वाली सेवाओं के विज्ञापन जर्मनी, स्वीडन, बेल्जियम, और नीदरलैंड्स में नहीं चल सकते.
इस नीति का उल्लंघन करने पर, आपका खाता तुरंत निलंबित नहीं किया जाएगा. पहले आपको इस बारे में चेतावनी दी जाएगी. खाता निलंबित करने के कम से कम सात दिन पहले, आपको इस बारे में चेतावनी दी जाएगी.
(10 फ़रवरी, 2021 की पोस्ट)