इमेज एसेट से जुड़े फ़ॉर्मैट के लिए ज़रूरी शर्तें

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

इमेज एसेट ऐसी विज्ञापन एसेट होती हैं जिनकी मदद से, मौजूदा टेक्स्ट विज्ञापनों को बेहतर बनाने के लिए, उनमें अच्छी क्वालिटी वाली और काम की इमेज अपलोड की जा सकती हैं. इन एसेट का इस्तेमाल करके, जब किसी टेक्स्ट विज्ञापन में प्रॉडक्ट या सेवाओं के बेहतरीन विज़ुअल अपलोड किए जाते हैं, तो मैसेज ज़्यादा असरदार तरीके से लोगों तक पहुंचता है. इससे विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर होती है.

  • विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन में, इमेज एसेट अगर क्वेरी के हिसाब से हैं, तो ये सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करती हैं.
  • इमेज ऐसी होनी चाहिए कि उनकी मदद से, खोज करने वाले को काम की जानकारी मिल जाए और उसे ठीक वैसा ही अनुभव मिले जैसा कि आपके लैंडिग पेज पर मिलने वाला है.
  • अपने ज़रूरी कॉन्टेंट को इमेज के बीच वाले 80% हिस्से में रखें.

यह पक्का करने के लिए कि हम उपभोक्ता को अच्छी क्वालिटी का विज्ञापन अनुभव दे सकें, इमेज एसेट को Google Ads और लोगों के हिसाब से विज्ञापन बनाने की सभी नीतियों का पालन करना होगा. इसके अलावा, हम हर इमेज एसेट की समीक्षा करेंगे, ताकि यह पता लगा सकें कि इमेज एसेट से जुड़ी नीचे दी गई ज़रूरी शर्तों का पालन किया गया है या नहीं. लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की नीतियों और Google Ads की नीतियों में फ़र्क़ होने पर, इन शर्तों से ही यह तय किया जाएगा कि कौनसी नीति का पालन करना सही होगा. Google Ads में, इमेज एसेट के लिए तय की गई ज़रूरी शर्तें, अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर विज्ञापन से जुड़ी शर्तों के मुकाबले ज़्यादा पाबंदियों के दायरे में आती हैं. इसका मतलब है कि अस्वीकार की गई इमेज एसेट, Google की अन्य प्रॉपर्टी, यानी उसके मालिकाना हक वाली और उसकी ओर से चलाई जाने वाली प्रॉपर्टी पर दिखती रहेंगी.

इमेज एसेट की परफ़ॉर्मेंस इन बातों पर निर्भर हो सकती है कि विज्ञापनों की इमेज क्वालिटी कैसी है और आपके Google Ads खाते से जुड़े कीवर्ड और विज्ञापन कितने काम के हैं. इमेज से यह साफ़ पता चलना चाहिए कि प्रॉडक्ट असल में कैसा है. साथ ही, इमेज ऐसी होनी चाहिए कि नीचे दी गई शर्तों का भी पालन हो सके.

इमेज एसेट इस्तेमाल करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें:

आपको Google Ads खाते में इमेज एसेट इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर, आपके खाते की गतिविधियों का पूरा रिकॉर्ड मौजूद हो. साथ ही, यहां दी गई ज़रूरी शर्तों को पूरा किया गया हो:

  • खाता 60 दिन से ज़्यादा पुराना हो.
  • खाते से हुई सभी गतिविधियां हमारी नीतियों के मुताबिक हों.
  • खाते में चालू कैंपेन हों.
  • खाते में चालू टेक्स्ट विज्ञापन हों. साथ ही, यह खाता कम से कम पिछले 28 दिनों से सर्च कैंपेन पर खर्च कर रहा हो.
  • खाता, विज्ञापन दिखाने से जुड़ी शर्तें पूरी करने वाले वर्टिकल या सब-वर्टिकल में हो. कुछ संवेदनशील वर्टिकल या सब-वर्टिकल का इस्तेमाल इमेज एसेट में नहीं किया जा सकता, जैसे कि सेक्शुअल कॉन्टेंट और जुआ.
    • ध्यान दें: हेडलाइन पोज़िशन 1, हेडलाइन पोज़िशन 2 या जानकारी की पोज़िशन 1 पर पिन की गई हेडलाइन या जानकारी हमेशा दिखेगी. अगर इमेज एसेट को दिखाया जाता है, तो हो सकता है कि जानकारी की पोज़िशन 2 को छोटा किया जा सके. अगर आपके पास हर विज्ञापन में दिखाने के लिए टेक्स्ट है, तो आपको उसे, हेडलाइन की पोज़िशन 1, हेडलाइन की पोज़िशन 2, और जानकारी की पोज़िशन 1 में से किसी एक पर पिन करना होगा.

डिसक्लेमर: इमेज एसेट को ऑप्ट इन करने का मतलब, इस बात की पुष्टि करना और सहमति देना है कि

  1. विज्ञापन देने वाले के पास, इमेज पब्लिश करने और उन्हें Google के साथ शेयर करने के सभी कानूनी अधिकार हैं.
  2. आपने Google को अनुमति दी है कि वह विज्ञापन दिखाने के मकसद से, शेयर की गई इमेज को आपकी ओर से पब्लिश कर दे

इमेज की जानकारी

इमेज रिज़ॉल्यूशन: PNG, JPG

आसपेक्ट रेशियो:

आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात)

विज्ञापन कहां दिख सकते हैं

ज़रूरी

स्क्वेयर (1x1)

Google.com, खोज के लिए AdSense (सर्च पार्टनर) के ज़रिए YouTube पर खोजने पर

हां

लैंडस्केप (1.91x1)

Google.com, खोज के लिए AdSense (सर्च पार्टनर) के ज़रिए YouTube पर खोजने पर

ज़रूरी नहीं, लेकिन सुझाया गया

ध्यान दें: लागू करने के दौरान, इमेज पिकर का इस्तेमाल करके आप इमेज को काट सकते हैं

इमेज रिज़ॉल्यूशन:

आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात)

कम से कम पिक्सल

सुझाए गए पिक्सल

स्क्वेयर (1x1)

300 x 300

1200 x 1200

लैंडस्केप (1.91x1)

600 x 314

1200 x 628

फ़ाइल का साइज़:ज़्यादा से ज़्यादा 5,120 केबी

इमेज के लिए सुझाई गई जगह: ज़रूरी कॉन्टेंट को इमेज के बीच वाले 80% हिस्से में रखें

इमेज एसेट से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

ध्यान दें: इमेज एसेट दिखाई जाने पर, जानकारी की पोज़िशन 2 को छोटा किया जा सकता है. अगर आपको अपने हर विज्ञापन में कानूनी तौर पर कोई टेक्स्ट दिखाना ज़रूरी है, तो उसे, हेडलाइन की पोज़िशन 1, हेडलाइन की पोज़िशन 2, और जानकारी की पोज़िशन 1 में से किसी पर पिन करना होगा.

टेक्स्ट या ग्राफ़िक ओवरले

अनुमति नहीं है टेक्स्ट या ग्राफ़िक ओवरले वाली इमेज, जिनमें ब्रैंड लोगो या इमेज एसेट के तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे ब्रैंड लोगो शामिल हैं

अनुमति हैअनुमति है अनुमति नहीं हैअनुमति नहीं है
टेक्स्ट या ग्राफ़िक ओवरले की अनुमति है

टेक्स्ट या ग्राफ़िक ओवरले, इसकी अनुमति नहीं है

टेक्स्ट या ग्राफ़िक ओवरले, इसकी अनुमति नहीं है

लोगो ओवरले, इसकी अनुमति है लोगो ओवरले, इसकी अनुमति नहीं है

इमेज में बहुत जगह खाली है

अनुमति नहीं है ऐसी इमेज जिनमें बहुत ज़्यादा खाली सफ़ेद जगह हो या जिसका फ़ोकस इस अनुपात में हो कि ऑफ़र किए जा रहे प्रॉडक्ट या सेवाओं की पहचान करना मुश्किल हो जाए

अनुमति हैअनुमति है अनुमति नहीं हैअनुमति नहीं है
इमेज में बहुत ज़्यादा जगह खाली है. इमेज में जिन चीज़ों की अनुमति है उनके उदाहरण इमेज में बहुत ज़्यादा जगह खाली है. इमेज में जिन चीज़ों की अनुमति नहीं है उनके उदाहरण

कोलाज

अनुमति नहीं है ऐसी इमेज जिन्हें कोलाज बनाया गया हो या प्रोडक्शन के बाद एक साथ जोड़ा गया हो

शर्तों के साथ अनुमति शर्तों के साथ अनुमति

  • अपने-आप कोलाज बनाने वाली इमेज, जिनमें स्क्रैपबुक, ग्रीटिंग कार्ड, प्रिंटिंग कैटलॉग या ईयरबुक शामिल हैं. हालांकि, इनमें और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं
अनुमति हैअनुमति है अनुमति नहीं हैअनुमति नहीं है
कोलाज, इसकी अनुमति है कोलाज, इसकी अनुमति नहीं है

धुंधली या साफ़ नहीं दिखने वाली इमेज

अनुमति नहीं है ऐसी इमेज जो धुंधली हैं, साफ़ नहीं हैं, और जिन्हें पहचाना नहीं जा सकता

अनुमति हैअनुमति है अनुमति नहीं हैअनुमति नहीं है
धुंधली या साफ़ नहीं दिखने वाली इमेज, इसकी अनुमति है धुंधली या साफ़ नहीं दिखने वाली इमेज, अनुमति नहीं है

उल्टे-सीधे आकार वाली इमेज

अनुमति नहीं है ऐसी आड़ी तिरछी या खराब इमेज जिनसे एसेट के विषय को समझने में मुश्किल होती है

अनुमति हैअनुमति है अनुमति नहीं हैअनुमति नहीं है

Distorted image, example of what is allowed

उल्टे-सीधे आकार वाली इमेज, अनुमति नहीं है

Distorted image, example of what is not allowed

खराब तरीके से काटी गई इमेज

अनुमति नहीं है इमेज को इस तरह काटा गया हो कि जिससे एसेट के विषय की पहचान करना मुश्किल हो जाए

अनुमति हैअनुमति है अनुमति नहीं हैअनुमति नहीं है
खराब तरीके से काटी गई इमेज, अनुमति है खराब तरीके से काटी गई इमेज, अनुमति नहीं है

पाबंदी वाला कॉन्टेंट

अनुमति नहीं है नग्नता वाली इमेज के साथ-साथ ऐसी इमेज जिनमें नग्नता का इस्तेमाल, कला के मकसद से किया गया हो

अनुमति नहीं है सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाली अश्लील इमेज

शर्तों के साथ अनुमति शर्तों के साथ अनुमति

  • ऐसे कपड़ों की इमेज दिखाने की अनुमति है जो किसी मॉडल ने पहने हो और मॉडल के पूरे शरीर पर कपड़े हो
  • ऐसे कपड़ों की तस्वीरें दिखाने की अनुमति है जिन्हें किसी मॉडल ने पहना हो और उसका शरीर अच्छे से ढका हो, तस्वीर में नग्नता न झलक रही हो
अनुमति हैअनुमति है अनुमति नहीं हैअनुमति नहीं है

गलत कॉन्टेंट की अनुमति है

गलत कॉन्टेंट, अनुमति है

गलत कॉन्टेंट, अनुमति नहीं है

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9497041825528937393
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false