YouTube और Google Ads पर, बच्चों के लिए बने कॉन्टेंट से जुड़ी नीति में अपडेट (मार्च 2021)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

YouTube पर बच्चों के लिए बने कॉन्टेंट में दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए Google, विज्ञापन नीति को अपडेट करेगा. यह अपडेट 16 मार्च, 2021 से लागू किया जाएगा.

बच्चों के लिए बने कॉन्टेंट पर, इस तरह के विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी होगी:

  • प्रॉडक्ट खरीदने के लिए उकसाना: ऐसे प्रचार या कॉन्टेंट जो बच्चों को कोई प्रॉडक्ट खरीदने या सेवा लेने के लिए उकसाते हैं. इनमें ऐसे प्रचार या कॉन्टेंट शामिल हैं जिनकी वजह से बच्चे किसी चीज़ को खरीदने के लिए अपने माता-पिता या दूसरों से ज़िद करते हैं.
  • गुमराह करने और धोखाधड़ी करने वाले दावे
    • पैसे दे कर दिखाए जाने वाले विज्ञापन, ऐसे नहीं होने चाहिए जो बच्चों को गुमराह करें. इसके अलावा, इनमें धोखाधड़ी या झूठे दावे नहीं किए जाने चाहिए. विज्ञापन में किए गए सभी दावों की पुष्टि उसी वीडियो में करना ज़रूरी है.
    • पैसे दे कर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों में यह दावा नहीं किया जाना चाहिए कि इस प्रॉडक्ट के इस्तेमाल से आपकी सामाजिक स्थिति बेहतर हो जाएगी.
    • पैसे दे कर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों में ऐसी सुविधाएं या कॉल-टू-ऐक्शन शामिल नहीं होने चाहिए जो काम नहीं करते या जिनसे वह कार्रवाई पूरी नहीं की जा सकती जिसका दावा किया गया है.

(जनवरी 2020 में पोस्ट किया गया)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1216029739142869449
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false