Google, हमारे सहायता केंद्र के लेखों के ट्रांसलेट किए गए वर्शन उपलब्ध कराता है. इससे, उपयोगकर्ताओं को कॉन्टेंट समझने में आसानी होती है. हालांकि, इससे हमारी नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. आधिकारिक तौर पर, नीतियों को लागू करने से जुड़े कॉन्टेंट की भाषा अंग्रेज़ी होती है. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
जनवरी 2021 में, Google Ads की जुए और गेम की नीति, अमेरिका के हिसाब से अपडेट की जाएगी. हम मिशिगन में सरकारी लाइसेंस वाली इकाइयों से, खेलों पर सट्टेबाज़ी और ऑनलाइन कसीनो के लिए विज्ञापन स्वीकार करना शुरू करेंगे.
विज्ञापन देने वालों को सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करना होगा. नीति के लागू हो जाने पर, जुए और गेम की नीति वाला पेज अपडेट कर दिया जाएगा.
(जनवरी 2021 की पोस्ट)